
डायरेक्टर (Movie Director) फिल्में तो बनाते ही हैं, साथ ही कई बार वह उसमें एक्टिंग का मौका भी तलाश लेते हैं। बॉलीवुड (Bollywood) के भी कई डायरेक्टर ऐसे हैं जो एक्टिंग में हाथ आजमा चुके हैं लेकिन सभी डायरेक्टरों की एक्टिंग को लोगों का प्यार नहीं मिला। कुछ डायरेक्टर एक्टिंग करते हुए दर्शकों को खूब पसंद आए तो कोई फ्लॉप रहा। डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया की एक्टिंग लोग ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में देख चुके हैं और उन्हें काफी पसंद किया गया था।

करण जौहर भी एक्टिंग में हाथ आजमा चुके हैं लेकिन उन्हें इस रोल में लोगों ने पसंद नहीं किया। करण ने फिल्म बॉम्बे वेलवेट में विलेन का किरदार निभाया था और यह फिल्म फ्लॉप रही थी।

अमोल गुप्ते ‘तारे जमीन पर’, ‘साइना’, ‘स्टैनली का डब्बा’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। साथ ही वह कई फिल्मों में काम भी कर चुके हैं। ‘सिंघम रिटर्न्स’ में वह बाबा का किरदार निभाते नजर आए थे जिसे काफी पसंद किया गया था।

अनुराग कश्यप बेहतरीन फिल्मों के डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं लेकिन वह कई फिल्मों में खुद भी काम कर चुके हैं। वह सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म अकीरा में भी नजर आए थे लेकिन उनके रोल को ज्यादा पसंद नहीं किया गया।

मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान भी एक्टिंग में कुछ कमाल नहीं कर पाई थीं। उन्होंने बोमन ईरानी के साथ ‘शिरीन और फरहाद की तो निकल पड़ी’ में काम किया था।

महेश मांजरेकर अपनी एक्टिंग से दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब रहे हैं। डायरेक्टर होने के साथ-साथ वह तमाम फिल्मों में काम कर चुके हैं। ‘साहो’ भी इनमें से एक है जिसमें उन्होंने प्रिंस का किरदार निभाया था।

डायरेक्टर निशिकांत कामत भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘रॉकी हैंडसम’ में उन्होंने विलेन के किरदार से खूब तारीफें बटोरी थी। (All Photos: Social Media)