‘नाम शबाना’ फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब अक्षय कुमार से मिल कर इमोशनल हुई फैन्स, देखें तस्वीरें
- 1 / 6
हाल ही में अक्षय कुमार दिल्ली में तापसी पन्नू की आगामी फिल्म नाम शबाना को प्रमोट करने दिल्ली पहुंचे। फिल्म अभिनेताओं ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में फिल्म का प्रमोशन किया। स्टूडेंट्स से शिक्षक सभी महिलाओं में अक्षय कुमार से मिलने का क्रेज साफ दिखा और इन सब के बीच एक समय ऐसा भी रहा जब एक प्रशंसक मंच पर खिलाडी कुमार से मिली। तो अपने पसंदीदा स्टार को सामने देखकर रो पड़ी। (Picture source : APH Images)
- 2 / 6
इसके बाद अक्षय उनको को शांत करने के लिए डांस कराने की कोशिश करने लगे जब उनकी ये कोशिश भी काम नहीं आई तो अक्षय ने उस फैन को बांहो में ले लिया और कुछ मिनट तक ऐसे ही रहे। यकीनन इस बात से अन्य फैन्स को इस लकी गर्ल से ईर्ष्या महसूस हुई होगी लेकिन अक्षय की इस बात ने उनको बड़े दिल का एक अभिनेता जरुर साबित कर दिया। (Picture source : APH Images)
- 3 / 6
आप अक्षय को किसी भी इवेंट से बिना क्रेजी या आउट ऑफ बॉक्स चीज किए बिना जाते नहीं पायेंगे। ऐसा ही कुछ यहां पर भी देखने को मिला। अभिनेता ने कॉलेज की स्टूडेंट्स को कुछ सेल्फ डिफेंस मूव्स भी सिखाए। इस दौरान एक पल ऐसा भी रहा जब एक स्टूडेंट की मू्व्स ने अक्षय को ही चौंका दिया। (Picture credits: APH Images)
- 4 / 6
बाद में, अक्षय ने फिल्म के ही रोमांटिक सांग रोजाना पर अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ डांस भी किया। (Picture credits: APH Images)
- 5 / 6
'नाम शबाना' फिल्म की टीम दिल्ली में ही पुलिसवालों के लिए विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी भी करेगी। यह फिल्म 31 मार्च को रिलीज होने वाली है। (Picture credits: APH Images)
- 6 / 6
नाम शबाना के बाद, तापसी की जुड़वा 2 भी रिलीज होगी, जिसमें उनके साथ वरुण धवन और जैकलिन फर्नांडीज होगें। (Picture credits: APH Images)