लाखों दिलों पर राज करती हैं Hollywood की जानी-मानी Lesbian सुपर स्टार्स, देखें Photos
- 1 / 9
यहां हम आपको उन हॉलीवुड फीमेल स्टार्स के बारे में कुछ चुनिंदा तस्वीरें दिखाकर एक अहम जानकारी साझा कर रहे हैं। अब तक आपने इन सेलिब्रिटीज के हनर, जैसे एक्टिंग और सिंगिंग के बारे में सुना होगा। लेकिन लेकिन शायद आपको ये नहीं मालूम कि वे हॉलीवुड की कुछ खूबसूरत हसीनाएं जो पूरी तरह से महिला नहीं है। हम आपको हॉलीवुड की उन 10 हसीनाओं के नाम बता रहे हैं, जिनमें से कुछ लेसबियन हैं तो कुछ हाफ लेसबियन हैं। जो आपके फेवरेट स्टार्स की लिस्ट में शुमार हैं। एक इंग्लिश वेबसाइट के मुताबिक इन हॉलीवुड हसीनाओं में से कई ने यह भी स्वीकार किया है कि वे एक लेसबियन को डेट करना चाहती हैं।
- 2 / 9
(ambor rose) हॉलीवुड का जाना-माना चेहरा एम्बर रोज ने BET Awards Red Carpet जैसे इवेंट के दौरान अपनी दोस्त को सबके सामने किस किया। जिससे उन्होंने बयां कर दिया कि वह एक लेस्बियन हैं हालांकि उनका ये भी मानना है कि वह पूरी नहीं बल्कि हाफ लेस्बियन हैं।
- 3 / 9
(Megan fox) मेगन फॉक्स ने कबूल किया है कि वह एक लेस्बियन को डेट करना चाहेंगी लेकिन वह उसे डेट नहीं करेंगी जो बाईसेक्सुअल है क्योंकि अगर वह बाईसेक्सुअल है तो उसने किसी आदमी के साथ भी संबंध बनाया होगा और मेगन के मुताबिक आदमी गंदे होते हैं।
- 4 / 9
(amber heard) एक्टर जॉनी डेप की गर्लफ्रेंड एम्बर हर्ड ने खुले तौर पर स्वीकार किया है कि वह बाईसेक्सुअल हैं। उन्होंने महिलाओं के साथ संबंधों को भी खुलकर स्वीकार किया है।
- 5 / 9
(anna paquin) साल 1994 में फिल्म 'द पियानो' के लिए एकेडमी अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेस एना पैक्विन एक बाईसेक्सुअल (bisexual) जेंडर फीमेल हैं, उनका कहना है कि bisexual या फिर लेस्बियन होना कोई गलत बात नहीं है। गौरतलब है कि साल 2010 में Gay Rights के लिए ऐना ने आवाज भी उठाई थी।
- 6 / 9
(angelina jolie) हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस एंजिलिना जॉली भी कई बार कबूल कर चुकी हैं, कि वे अपनी दोस्त जेनी शिमिजू के साथ शादी कर लेंती अगर उनकी शादी ब्रैड पिट से ना हो गई होती। एक इवेंट के दौरान जॉली ने ब्रैड पिट की मॉम को भी किस किया। ये तस्वीर वही है।
- 7 / 9
(Model lindsay) मॉडल लिंडसे लोहान ने हालांकि इस बात से तो मना किया कि पूरी तरह से लेस्बियन हैं लेकिन हालांकि वे ये जरूर कहती हैं कि उनके संबंध कई लेसबियन लड़कियों से हैं।
- 8 / 9
(kristanna loken) टर्मिनेटर सिरीज' की तीसरी फिल्म में (Terminator 3) टी-एक्स का अहम रोल कर चुकीं क्रिस्टाना लोकेन ने कई बार खुले तौर पर स्वीकारा था कि वह बाईसेक्सुअल हैं. क्रिस्टाना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हे मर्दों से ज्यादा आनंद औरतों के साथ संबंध बनाने में आता है।
- 9 / 9
(portia de rossi) ऑस्ट्रेलियन-अमेरिकन एक्ट्रेस पोर्सिया दे रसी एक लेस्बियन हैं। इन्होंने टीवी में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।