आमना, गुरमीत, करण सिंह ग्रोवर समेत ये टीवी सेलेब स्मॉल स्क्रीन पर थे हिट लेकिन बिग स्क्रीन पर रहे फ्लॉप
- 1 / 9
बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का सपना हर उस इंसान का होता है जिसका एक्टिंग में इंट्रस्ट हो। फिर चाहे वह दर्शक हों या फिर टीवी एक्टर ही क्यों ना हों। हर कोई खुद को बॉलीवुड में सफल करियर बनाते देखना चाहता है। कई एक्टर तो ऐसे भी हैं जिन्होंने छोटे पर्दे पर अपनी सफलता को देखते हुए बिग स्क्रीन पर एंट्री मारी। इनमें से कुछ चले और कुछ को नोटिस भी नहीं किया गया। आज हम जानेंगे ऐसे ही कुछ टीवी कलाकारों के बारे में जिन्होंने अपने सफल टीवी करियर को छोड़ बॉलीवुड में एंट्री ली लेकिन वह वहां सफलता हासिल नहीं कर पाए।
- 2 / 9
सबसे पहले हम बात करते हैं एक्टर गुरमीत चौधरी की, जिन्होंने टीवी सीरियल रामायण से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। इस शो के बाद उन्होंने कई रिएलिटी शो का भी हिस्सा बने। इसके बाद गुरमीत ने साल 2015 में फिल्म खामोशियां से बॉलीवुड में डेब्यू किया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही। गुरमीत 2016 में फिल्म वजह तुम हो में भी एक्टिंग करते दिखे। वह जितना टीवी पर सफल थे उतना बॉलीवुड पर नहीं हो सके।
- 3 / 9
एक्टर राजीव खंडेलवाल टीवी शो कहीं तो होगा, लेफ्ट राइट लेफ्ट जैसे धारावाहिकों में काम करने के बाद दर्शकों में काफी फेमस रहे। उन्होंने अपनी फैन फॉलोइंग देखते हुए साल 2008 में फिल्म आमिर से बॉलीवुड में कदम रखा। लेकिन इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद नहीं किया।
- 4 / 9
टीवी शो कभी सौतन कभी सहेली, काव्यांजलि और ये हैं मोहब्बतें जैसे शो करने वाली एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने टीवी के अलावा फिल्मों में भी किया। वह बॉलीवुड में कुछ तो है, ये दिल जैसी फिल्मों में भी नजर आईं लेकिन उन्हें जितनी सफलता स्मॉल स्क्रीन पर मिली उतनी बिग स्क्रीन पर नहीं मिल पाई।
- 5 / 9
अमर उपाध्याय ने टीवी शो 'देख भाई देख' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। धारावाहिक क्यूंकी सास भी कभी बहू थी में मिहिर के किरदार से दर्शकों में फेमस होने वाले एक्टर राजीव ने साल 2003 में फिल्म धुंध- द फॉग से बॉलीवुड में डेब्यू किया। अमर जितना टीवी पर सफल रहे उतना फिल्मों में सफल नहीं हो सके।
- 6 / 9
टीवी शो कहीं तो होगा से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस आमना शरीफ ने अपने सफल टीवी करियर को देखते हुए साल 2009 में फिल्म आलू चाट और आओ विश करें में काम किया। दोनों ही फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। वह फिल्म एक विलेन में भी एक छोटे से किरदार में दिखाई दीं थीं।
- 7 / 9
एक्टर जय भानुशाली ने टीवी पर कयामत धारावाहिक से कदम रखा था। उन्होंने टीवी पर सफल होने के बाद साल 2013 में फिल्म प्लेटफॉर्म नंबर 6 से कदम रखा। इसके बाद वह हेट स्टोरी 2 और एक पहेली लीला में भी नजर आए। वह बिग स्क्रीन पर दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आए।
- 8 / 9
टीवी शो कमस से में बानी के किरदार से फेमस होने वाली एक्ट्रेस प्राची देसाई ने अपने सफल टीवी करियर को छोड़ कर बॉलीवुड में हाथ आजमाया। उन्होंने साल 2008 में फिल्म रॉक आन में काम किया। इसके बाद वह लाइफ पार्टनर, बोल बच्चन अजहर जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लेकिन अभी भी प्राची बॉलीवुड में उतनी सक्सेस नहीं हो पाईं जितनीं टीवी पर थीं।
- 9 / 9
टीवी शो कितनी मस्त है जिंदगी से टीवी स्क्रीन पर नजर आने वाले एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने कई धारावाहिकों में काम किया। वह अपने लुक्स की वजह से दर्शकों को काफी पसंद आते रहे। उन्होंने फिल्म भ्रम, अलोन और हेट स्टोरी 3 जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन वह जितना टीवी पर सफल रहे उतना फिल्मों में नहीं हो पाए। (All Photo Source: Instagram)
No Comments.