
बॉबी देओल की सुपरहिट वेब सीरीज आश्रम 3 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है। इसका ट्रेलर सामने आते ही फैंस तीसरे पार्ट को देखने के लिए बेताब हैं लेकिन तीसरे पार्ट में एक्ट्रेस ईशा गुप्ता की एंट्री ने फैंस को हैरान कर दिया है।

आश्रम के तीसरे पार्ट में ईशा गुप्ता बोल्डनेस बिखेरती नजर आएंगी जिसकी झलक ट्रेलर में ही देखने को मिल रही है।

कहा जा रहा है कि ईशा गुप्ता की एंट्री आश्रम के बाबा निराला का राज खोलने के लिए की गई है इसलिए तीसरा पार्ट पहले दो पार्ट से भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है।

वैसे ईशा गुप्ता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह एक विदेशी मुंडे पर दिल हार बैठी हैं और करीब तीन साल से उन्हें डेट कर रही हैं।

ईशा के बॉयफ्रेंड का नाम मैनुअल कैम्पोस गुआलर है। दोनों की मुलाकात 2019 में रोम में हुई थी और वहीं से दोनों की दोस्ती शुरू हुई।

मैनुअल स्पेन से हैं और दोनों की मुलाकात मैनुअल के बिजनेस के चलते हुई थी। यहां से शुरू हुई दोनों की दोस्ती प्यार में बदलती गई।

ईशा अक्सर मैनुअल के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और अपने प्यार का इजहार भी करती हैं।

जब ईशा ने पहली बार मैनुअल संग तस्वीरें शेयर की थीं तो कैप्शन में माइन लिखा था। एक इंटरव्यू में ईशा ने कहा था कि वह अपने पोते-पोतियों को अपनी लव स्टोरी सुनाना पसंद करूंगी। (All Photos: Esha Gupta Instagram)