Bigg Boss में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस एली अवराम बॉलीवुड के अपने कड़वे अनुभवों को साझा किया है। एली ने कास्टिंग काउच पर बात करते हुए बताया है कि कैसे दो डायरेक्टर ऐसे थे जो उनके साथ सोना चाहते थे। इसके साथ ही एली ने फिल्म इंडस्ट्री में करियर के शुरुआती दिनों में कैसे उन्हें बॉडी शेमिंग तक झेलनी पड़ी इस पर भी अपना दर्द बयां किया है। बता दें कि एली अवराम इन दिनों फिल्मों के साथ वेब सीरीज और मॉडलिंग में बिजी हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एली अवराम ने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ अनकहे किस्से शेयर किये हैं।( All Pics: Elli Avrram Instagram) -
एंटरटेनमेंट पोर्टल पिकंविला से बात करते हुए एली ने बताया कि जब वह फिल्मों में स्ट्रगल कर रही थीं तो उन्हें किस तरह से कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा।
-
एली ने बाताया कि एक बार वो दो डायरेक्टरों से मिलने पहुंचीं। वो दोनों हाथ मिलाने के साथ ही उनकी हथेली को अपनी उंगली से स्क्रैच करने लगे।
-
एली ने इस बाबत जब अपने दोस्त को बताया तब उन्हें पता चला कि वो डायरेक्टर्स उनके साथ सोना चाहते थे।
-
एली ने ये भी बताया कि कभी उन्हें उनके दांतों को लेकर टोका गया तो कभी छोटी हाइट को लेकर। बकौल एली कई बार वादा करके ऐन वक्त पर उनकी जगह दूसरे एक्टर्स को दे दी गई फिल्म।
-
बता दें कि एली अवराम का नाम क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ भी जोड़ा जा चुका है। सोशल मीडिया में इस तरह की बातें लिखी जाती रही हैं कि दोनों का अफेयर चल रहा है।
-
एली अवराम Bigg Boss 7 में नजर आई थीं। वह हाउसफुल 3, नाम शबाना, मिकी वायरस, किस किस को प्यार करूं जैसी तमाम फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
