-
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल केवल फिल्मों में ही ढाई किलो के हाथ का डर नहीं दिखाते, बल्कि असल जिंदगी में भी वह कई बार गुस्से में आ जाते हैं। एक बार तो उन्होंने अपने पिता के डायरेक्टर को ही पीट दिया था। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
दरअसल, ये बात तब की है जब सनी देओल के पिता धर्मेंद्र फिल्म ‘आज का गुंडा’ में काम कर रहे थे। इस फिल्म का निर्देशन बी-ग्रेड फिल्मों के बादशाह कहे जाने वाले निर्देशक कांति शाह कर रहे थे। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
यह वाकया इसी फिल्म की शूटिंग से ही जुड़ा हुआ है। यह एक मसाला फिल्म थी। इस फिल्म में कांति शाह ने धर्मेंद्र पर एक सीन फिल्माया था। कांति शाह ने धर्मेंद्र के सीने पर तेल लगवाकर घुड़सवारी का सीन शूट करवाया था। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
धर्मेंद्र को इस बात की जानकारी नहीं थी कि कांति शाह ऐसा क्यों करवा रहे थे। बाद में कांति ने धर्मेंद्र के बॉडी डबल को लेकर एक रेप सीन भी शूट करवा लिया। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
कांति शाह ने घुड़सवारी वाले सीन और बॉडी डबल के रेप वाले सीन को मिक्स करके फिल्म में शामिल कर लिया। जब इस बात की जानकारी सनी देओल को मिली तो वो गुस्से में तिलमिला गए। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
सनी देओल ने तुरंत कांति शाह को अपने ऑफिस बुलाया और उन्हें उनकी इस हरकत के लिए जमकर खरी खोटी सुनाई। यहीं नहीं सनी इतने गुस्से में आ गए थे कि उन्होंने कांति शाह की पिटाई भी कर दी थी। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
बता दें, सनी अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं और उनके सामने अगर कोई उनके पिता को कुछ भी गलत बोल देता है तो उन्हें बर्दाश्त नहीं होता है और वो गुस्से में लाल हो जाते हैं। फैमिली के साथ कुछ गलत होते हुए वह देख नहीं सकते। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
बात करें सनी देओल के वर्कफ्रंट की तो वह इन दिनों अपनी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी। मगर इस फिल्म से पहले इसका फर्स्ट पार्ट सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। हाल ही में उनकी इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। यह फिल्म 9 जून को सिनेमाघरों में री-रिलीज की जाएगी। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
(यह भी पढ़ें: जानिए कौन है बॉलीवुड के खलनायक आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी, आखिरी बार इस फिल्म में आईं थी नजर)
