
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म धाकड़ (Dhaakad) पहले दिन महज 50 लाख रुपये ही कमा सकी और फिल्म की अब तक की कलेक्शन देखकर इसे फ्लॉप बताया जा रहा है। कंगना की इस फिल्म को 100 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनाया गया है लेकिन फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) पर कमाल दिखाने में असफल रही है। कंगना की पिछली 10 फिल्में देखें तो इसमें से 8 फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं। एक एवरेज रही है और केवल एक ही सुपरहिट हुई है। आईये नजर डालते हैं इन फिल्मों और उनकी इंडियन बॉक्स ऑफिस में उनकी कमाई पर –

धाकड़ से पहले 2021 में कंगना की फिल्म ‘थलाइवी’ रिलीज हुई थी और यह भी फ्लॉप रही थी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने हिंदी बेल्ट में महज 1.46 करोड़ कमाए थे।

कंगना की फिल्म ‘पंगा’ ने करीब 29 करोड़ कमाए थे और यह भी फ्लॉप रही थी।

कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ ने 33 करोड़ का कारोबार किया था। इस फिल्म को भी फ्लॉप करार दिया गया था।

फिल्म ‘मणिकर्णिका’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 92 करोड़ कमाए थे और यह फिल्म एवरेज साबित हुई थी।

‘सिमरन’ महज 17.26 करोड़ कमा सकी थी और फ्लॉप रही थी।

कंगना रनौत, सैफ अली खान और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘रंगून’ ने करीब 20 करोड़ कमाए थे और इसे भी फ्लॉप करार दिया गया था।

कंगना की फिल्म ‘कट्टी-बट्टी’ करीब 24 करोड़ का कारोबार करके फ्लॉप रही थी।

‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ 150 करोड़ की कमाई करके सुपरहिट साबित हुई थी।

‘उंगली’ फिल्म ने 19 करोड़ रुपये कमाए थे और फ्लॉप रही थी। (All Photos: Social Media)