सुपर डांसर-2 के सेट पर दीपिका पादुकोण ने बच्चों को सिखाए ‘घूमर’ के डांस स्टेप्स और साथ में ली सेल्फी
- 1 / 8
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पद्मावती' भले ही शुरू से विवादों में बनी हुई है लेकिन उन पर फिल्माए गए दोनों गाने धूम मचा रहे हैं। फिल्म का गाना 'घूमर' यूट्यूब पर अब तक 5 करोड़ बार देखा जा चुका है जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। फिल्म के प्रमोशन के लिए दीपिका हाल ही में रिएलिटी टीवी शो 'सुपर डांसर चैप्टर-2' के सेट पर पहुंचीं। यहां पर उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती की और उधर कंटेस्टेंट्स ने भी दीपिका से कई चीजें सीखीं। (All Photos Credit: Varinder Chawla)
- 2 / 8
बच्चों के स्टेप्स सिखाने की डिमांड किए जाने पर दीपिका भी अपने रंग में आ गईं और उन्होंने बच्चों को फिल्म के गानों पर डांस स्टेप्स बताए।
- 3 / 8
शो की शूटिंग के बीच में जितना भी वक्त मिला शो की जज गीता कपूर और दीपिका ने आपस में गपशप करते हुए बिताया।
- 4 / 8
शो के बीच में जमकर मस्ती करने वाले होस्ट रित्विक धंजानी ने दीपिका पादुकोण को अपने ही अंदाज में प्रपोज किया।
- 5 / 8
दीपिका ने कंटेस्टेंट्स के साथ सेल्फी लेकर न सिर्फ उनका दिन स्पेशल बना दिया बल्कि उन सबको एक झप्पी भी दी।
- 6 / 8
जानकारी के मुताबिक दीपिका पादुकोण अब रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस-11 पर शाहिद कपूर के साथ शो की प्रमोशन के लिए पहुंचेंगी। बता दें कि फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
- 7 / 8
जब शो के होस्ट पारितोश त्रिपाठी महिलाओं की तरह घूमर पहन कर स्टेज पर आ गए तो दीपिका अपनी हंसी नहीं रोक पाईं।
- 8 / 8
शो की जज शिल्पा शेट्टी।
No Comments.