
इस साल कई स्टार किड्स बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। इनमें से कुछ ने तो अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है, लेकिन कुछ की अभी तैयारी चल रही है। इन स्टार किड्स की फिल्में भले ही अभी रिलीज ना हुई हों, लेकिन ये मीडिया की सुर्खियां भरपूर बटोर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे। जी हां, अनन्या फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। खबर है कि देहरादून के एफआरआई में फिल्म का सेट लगा हुआ है, जहां पर इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। अनन्या को लेकर इस वक्त मीडिया में खूब चर्चा हो रही है। वह बॉलीवुड फैन्स के बीच अपने क्यूट लुक को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। बता दें कि इसी साल श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान भी बॉलीवुड में दस्तक देने वाली हैं। ऐसे में, माना जा रहा है कि इन तीनों ही स्टार किड्स में इस बार जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। आइए, देखते हैं अनन्या पांडे की तस्वीरें और जानते हैं उनकी कुछ दिलचस्प बातें। (All Photos: Instagram)

अनन्या पांडे ने अपनी क्यूट स्माइल से बॉलीवुड फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

बॉलीवुड फिल्मों के शौकीन लोगों के बीच इन दिनों अनन्या को लेकर खूब बातें हो रही हैं।

बता दें कि फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में अनन्या टाइगर श्रॉफ के साथ काम करेंगी।

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के सेट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं।

अनन्या के पिता चंकी पांडे का मानना है कि वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस साबित होंगी।

चंकी पांडे ने एक इंटरव्यू में कहा, "मेरी बेटी पैदाइशी एक्टर है।"

अनन्या को लेकर दिए गए चंकी के इस बयान की काफी चर्चा हुई थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की अच्छी फ्रेंड हैं।

अनन्या अपने पिता चंकी पांडे के साथ।