-
इन दिनों हर तरफ कान्स फिल्म फेस्टिवल के चर्चे देखने को मिल रहे हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल 16 मई से शुरु हुआ था जो कि 27 मई तक चलेगा। इस फिल्म फेस्टिवल में हर साल भारतीय सेलेब्स हिस्सा लेने पहुंचते हैं। सारा अली कान, उर्वशी रौतेला, मानुषी छिल्लर, ऐश्वर्या राय, सपना चौधरी समेत कई इंडियन सेलेब्स ने इस साल कान्स के रेड कार्पेट पर वॉक किया। (Source: @surveenchawla/instagram)
-
इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस सुनवीन चावला का नाम भी शामिल है। लगभग 10 साल बाद उन्होंने दूसरी बार कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट वॉक किया है। इससे पहले वह साल 2013 में इस इवेंट में नजर आई थीं। (Source: @surveenchawla/instagram)
-
10 साल के गैप के बाद सुरवीन पीले रंग के आउटफिट में कान्स के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरते नजर आई हैं। इस दौरान उनका काफी सिंपल लुक देखने को मिला है। (Source: @surveenchawla/instagram)
-
सुरवीन ने इस दौरान पीले रंग का लहंगा पहना था। इस लहंगे के साथ उन्होंने सिंपल जूड़ा और लेयर्ड नेकपीस कैरी किया था। (Source: @surveenchawla/instagram)
-
इस दौरान उन्होंने सटल मेकअप कैरी किया था, जो उनके सिंपल लुक को और निखार रहा था। सुरवीन का ये सिंपल लुक उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। (Source: @surveenchawla/instagram)
-
बता दें, सुरवीन चावला बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री में कई फिल्में की हैं। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ‘अगली’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। (Source: @surveenchawla/instagram)
-
सुरवीन ने ‘हेट स्टोरी 2’ से लोकप्रियता हासिल की है। एक्ट्रेस ने नेटफ्लिक्स के वेब सीरीज सेक्रेड गेम में भी काम किया है। एक्ट्रेस को आखिरी बार वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ में देखा गया। (Source: @surveenchawla/instagram)
(यह भी पढ़ें: इन वजहों से ठप हुआ अक्षय का करियर, नहीं सुधरे तो बन जाएंगे फ्लॉप फिल्मों के बादशाह)
