प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस के बाद अब अमीषा पटेल के Summer फोटोशूट को लेकर फैंस ने Instagram पर किए भद्दे कमेंट
- 1 / 11
एक दौर में अमीषा पटेल वो नाम है, जिसका नाम हर फैंस की जुवान पर होता है। कहो न प्यार है और गदर एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों में सराहनीय अभिनय करने वाली अभिनेत्री अमीषा आज कहां हैं कोई नहीं जानता। अमीषा को बॉलीवुड फिल्में न मिलने की कमी काफी खलती है, इसीलिए वे कभी-कभी तमिल, तेलुगू प्रोजेक्ट में काम कर लेती हैं। अमीषा इन दिनों सोशल एकाउंट पर काफी एक्टिव हैं। वे आए दिन ही अपनी झलक दिखाती रहती हैं।
- 2 / 11
हाल ही अमीषा ने सोशल मीडिया पर अपने कुछ ग्लैमरस फोटो शेयर किए हैं। इन फोटोज में अमीषा की खूबसूरती बखूबी दिख रही है।
- 3 / 11
इन फोटोज को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें अगर आज भी बॉलीवुड में काम मिले तो वे किसी से कम नहीं लगेंगी।
- 4 / 11
बता दें कि अमीषा ने हाल ही एक समर फोटोशूट करवाया है।
- 5 / 11
इन फोटोज में उन्होंने समर के क्लोद्स पहन रखे हैं।
- 6 / 11
उन्होंने अपनी कुछ बोल्ड फोटोज भी अपलोड की हैं, जिसमें से उनकी एक फोटोज पर फैंस काफी भद्दे कमेंट पास कर रहे हैं।
- 7 / 11
इन फोटोज को देखकर न सिर्फ भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं बल्कि मजाक भई उड़ा रहे हैं।
- 8 / 11
वहीं उनकी कुछ समर ड्रेसेस की फोटोज अमीषा के फैंस को काफी पसंद भी आ रही हैं।
- 9 / 11
अमीषा द्वारा इस समर फोटोशूट कराने के पीछे क्या मक्सद है ये तो उन्होंने नहीं बताया।
- 10 / 11
समर ड्रेस पहने हुए अमीषा
- 11 / 11