
OTT Actors fees: ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरंजन का बहुत बड़ा औऱ लोकप्रिय साधन बन चुका है। अब बड़े-बड़े बैनर और बजट की फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) से सैफ अली खान (Saif ali Khan) जैसे एक्टर्स भी ओटीटी पर अपना जलवा दिखा चुके हैं। आइए जानते हैं ओटीटी के कुछ चर्चित एक्टर्स की फीस:

जितेंद्र कुमार सोशल मीडिया के बहुत बड़े नाम हैं। हाल ही में उनकी वेब सीरीज पंचायत 2 रिलीज हुई है। बताया जा रहा है कि पंचायत 2 में सचिव जी का रोल प्ले करने वाले जितेंद्र कुमार ने प्रति एपिसोड 4 लाख रुपये चार्ज किये हैं।

फैमिली मैन जैसी सीरीज में दमदार भूमिका निभाने वाले मनोज वाजपेयी ने इसके लिए 25 लाख रुपये प्रति एपिसोड चार्ज किये थे।

मिर्जापुर में गुड्डू पंडित का रोल प्ले करने वाले अली फजल ने वेब सीरीज के लिए 12 लाख प्रति एपिसोड के हिसाब से चार्ज किया था।

बॉबी देओल ने प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम के लिए प्रति सीजन 3 करोड़ रुपये बतौर फीस ली है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अनुराग कश्यप की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स के दोनों से सीजन के लिए 10-10 करोड़ रुपये चार्ज किये थे।

सैफ अली खान ने सेक्रेड गेम्स के लिए 15 करोड़ रुपये प्रति सीजन चार्ज किया था।

पंकज त्रिपाठी ने मिर्जापुर के लिए 10 करोड़ तो सेक्रेड गेम्स के लिए 12 करोड़ रुपये लिये थे।

प्रतीक गांधी ने हंसल मेहता की स्कैम 1992 में दमदार भूमिका निभाई थी। इस सीरीज के लिए उन्होंने 5 लाख रुपये प्रति एपिसोड चार्ज किया था। (एक्टर्स की फीस का यह आंकड़ा मीडिया में मौजूद अलग-अलग रिपोर्ट्स के आधार पर दिया गया है)