
बॉलीवुड में कई फिल्मों के सीक्वल यानि की दूसरे पार्ट अब तक रिलीज हो चुके हैं। इनमें से कुछ सीक्वल को दर्शकों ने काफी पसंद किया तो कुछ सीक्वल ने दर्शकों को निराश कर दिया। किसी फिल्म के पहले पार्ट को आईएमडीबी (IMDb) से ज्यादा रेटिंग मिली तो कोई दूसरा पार्ट ज्यादा रेटिंग बटोरने में कामयाब रहा। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) की बात की जाए तो इसे काफी पसंद किया जा रहा है और आईएमडीबी ने इसे 7.3 की रेटिंग दी है जबकि इसके पहले पार्ट को 7.4 रेटिंग मिली थी।

‘केजीएफ 2’ ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसे 8.7 की रेटिंग मिली है तो वहीं इसके पहले पार्ट को 8.2 रेटिंग ही मिली थी।

इसी तरह प्रभास स्टारर ‘बाहुबली’ के पहले पार्ट को आईएमडी ने 8 रेटिंग दी थी लेकिन इसका दूसरा पार्ट 8.2 की रेटिंग कमाने में सफल रहा।

जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ को 5.7 रेटिंग मिली थी और इसके दूसरे पार्ट को महज ‘4.6 की रेटिंग मिली।’

कंगना रनौत और आर माधवन स्टारर फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ को 6.7 रेटिंग दी गई थी और इसके दूसरे पार्ट ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ को 7.6 रेटिंग मिली।

‘जुड़वा’ फिल्म में सलमान खान नजर आए थे जिसे 6.1 रेटिंग मिली थी। वहीं इसके दूसरे पार्ट में वरुण धवन नजर आए थे और फिल्म को महज 3.6 रेटिंग ही मिली सकी।

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘फोर्स’ को 6.5 रेटिंग मिली थी। इसके सीक्वल ‘फोर्स 2’ को 6.2 रेटिंग ही दी गई थी। (All Photos: Social Media)