
साल 2020 में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की मौत के बाद उनकी पत्नी नीतू सिंह (Neetu Singh) फिर से पर्दे पर लौट रही हैं। वह फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (Jug Jug Jeeyo) में नजर आएंगी जो अगले महीने 24 जून को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उनका किरदार बेहद मजेदार होने वाला है। फिल्म में नीतू सिंह के अलावा अनिल कपूर (Anil Kapoor), वरुण धवन (Varun Dhawan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) समेत कई अन्य स्टार्स नजर आएंगे।

हालांकि फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) की यह फिल्म विवादों में फंसती नजर आ रही है। पहले फिल्म के गाने पर चोरी का आरोप लगा तो अब फिल्म की स्क्रिप्ट चुराने के आरोप लग रहे हैं। हालांकि बॉलीवुड में ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी पर गाने या स्क्रिप्ट चोरी, कॉपी करने के आरोप लग रहे हों, इससे पहले पहले भी कई लोगों पर यह आरोप लग चुके हैं। आईये नजर डालते हैं उन लोगों पर जिन पर पहले इस तरह के आरोप लग चुके हैं –

हाल ही में रिलीज हुई शाहिद कपूर स्टारर फिल्म जर्सी पर भी चोरी का अरोप लगा था। राइटर रजनीश जायसवाल ने यह आरोप लगाया था कि उनकी स्क्रिप्ट चुराई गई है।

आयुष्मान खुरान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म गुलाबो सिताबो की स्क्रिप्ट राइटर जूही चर्तुवेदी पर भी इस फिल्म की स्क्रिप्ट चोरी का आरोप लगा था।

अनु मलिक पर कई गानों के म्यूजिक चोरी करने का आरोप लग चुका है।

सिंगर कनिका कपूर का हाल ही में सॉन्ग बूहे बारियां रिलीज हुआ था जिस पर पाकिस्तानी सिंगर ने उनके गाने को कॉपी करने का आरोप लगाया था।

सॉन्ग राइटर मनोज मुंतशिर ने केसरी फिल्म का तेरी मिट्टी सॉन्ग लिखा था जो सुपरहिट हुआ था लेकिन मनोज पर इस गाने के बोल चोरी करने का आरोप लगा था।

म्यूजिक कंपोजर प्रीतम पर भी कई बार म्यूजिक चोरी का आरोप लग चुका है। उन पर अपने म्यूजिक के लिए अमेरिकन पाई और थ्रिलर जैसी अंग्रेजी धुनों को चुराने का आरोप लग चुका है। (Social Media)