बॉलीवुड गानों को आवाज देने वाली खूबसूरत पलक हैं एक लाइफसेविंग सिंगर, हजारों बच्चों का करातीं है इलाज
- 1 / 19
बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया में हम अक्सर उन्हें ही जान पाते हैं जिन्हें हम सिल्वर स्क्रीन पर अभिनय करते देखते हैं, वही करोड़ों दिलों के जेहन में बसते हैं। स्टार्स को ही कई लोग अपना आइडल मानने लगते हैं। लेकिन हम उन्हें अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं जिनका काम फिल्मों के पीछे होता है। यहां हम बात कर रहे हैं फिल्मों में उन बेहरतरीन सॉन्ग के सिंगर्स के बारे में, जिनके सॉन्ग्स को सुनकर कई बार हम सुकून महसूस करते हैं। कई सिंगर फेमस हो जाते हैं तो कई के गाने तो फेमस होते हैं लेकिन उनकी पहचान महज चंद लोगों तक ही सीमित रहती है। ऐसी ही एक सिंगर है 24 साल की सिंगर पलक मुच्छल।
- 2 / 19
इनकी आवाज में गाए गए सॉन्ग अक्सर हम लोगों की जुवान पर सुनते हैं लेकिन उन्हें जानते शायद कम ही लोग हैं।
- 3 / 19
पलक न सिर्फ आवाज से खूबसूरत हैं बल्कि वे दिल से भी काफी खूबसूरत हैं।
- 4 / 19
तू ही ये मुझको बता दे, MS धोनी का कौन तुझे, रुस्तम का देखा हजारो दफा, गब्बर इस बैक का तेरी मेरी कहानी, काबिल हूं, सनम रे का हुआ है आज पहली बार, हीरो का ओ खुदा, किक का जिम्मे की रात थी, बजरंगी भाईजान का चिकन कुक डू कु और प्रेरतन पायो जैसे कई फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है।
- 5 / 19
हाल ही उनका एल्बम रिलीज हुआ है, कभी यादो में आओ....जो इन दिनों सुनने वालों को काफी पसंद आ रहा है।
- 6 / 19
हाल ही उनका एल्बम रिलीज हुआ है, कभी यादो में आओ....जो इन दिनों सुनने वालों को काफी पसंद आ रहा है।
- 7 / 19
उनका पहला एल्बम 2001 में Child For Children मात्र 9 साल की उम्र में ही आ गया था।
- 8 / 19
इसके बाद 2003 में उनका दूसरा एल्बम Palken आया। इसी साल ao Tumhe Chand Per Le Jaaye, Beti Hu Mahakal Ki, and Dil Ke Liye. In 2011, her Jai Jai Dev Ganesh जैसे अल्बम रिलीज किए।
- 9 / 19
मात्र 24 साल की उम्र में ही बुलंदियों को छूने वाली इस सिंगर को देश से ज्यादा विदेश में लोग जानते हैं। जो बाहर जाकर न सिर्फ शानदार कंसर्ट में अपना जलवा बिखेरती हैं बल्कि उनकी खूबसूरती के भी कई दीवाने हैं।
- 10 / 19
पलक मुच्छल एक ऐसा नाम है जो हार्ट की बीमारी से ग्रस्त बच्चों के लिए अपना दामन आगे करती हैं।
- 11 / 19
पलक अब तक चैरिटी के पैसों से 1 हजार से ऑपरेशन करा चुकीं हैं। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड और लिम्का बुक तक में भी दर्ज हो चुका है।
- 12 / 19
उनका खुद का एक एनजीओ है, जो हर्ट से पीड़ित बच्चों की सहायता करता है उनके इलाज का पूरा खर्चा उठाता है, जिसका नाम है पलक मुच्छल फाउंडेशन।
- 13 / 19
पलक मुच्छल को न सिर्फ सिंगिंग अवॉर्ड में सम्मान पाती हैं बल्कि इसके अलावा भी उन्हें कई सराहनीय अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।
- 14 / 19
साल 2000 में नेशनल चाइल्ड अवॉर्ड, 2005 में राजीव गांधी अवॉर्ड और 2011 में वीरांगना अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
- 15 / 19
पलक अब तक 17 भाषाओं में 100 से ज्यादा गानों को अपनी आवाज दे चुकी हैं।
- 16 / 19
अगर आप उनके बारे में जान पाएंगे तो वे भी आपके लिए किसी आइडल से कम नहीं है, जिन्होंने इतनी कम उम्र में इतना कुछ हासिल किया है।
- 17 / 19
भाई प्लास के साथ पलक
- 18 / 19
मां और अपने पिता के साथ पलक
- 19 / 19
सोनू निगम के साथ पलक
No Comments.