
आश्रम 3 (Ashram 3) में बॉबी देओल (Bobby Deol) बाबा निराला के किरदार में लोगों का जिल जीत रहे हैं। प्रकाश झा (Prakash Jha) की इस वेब सीरीज (Web Series) में बाबा निराला की सुरक्षा का जिम्मा माइकल नाम के शख्स के हाथों में है। माइकल का रोल प्ले किया है एक्टर जहांगीर खान (Jahangir Khan) ने।

जहांगीर खान भले ओटीटी पर नए हों, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के लिए पुराना नाम हैं। जहांगीर खान को बॉलीवुड में 30 साल हो चुके हैं।

जहांगीर खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म आशिकी से किया था। उसके बाद वह सड़क, पहला नशा और गुनाह जैसी महेश भट्ट की कई फिल्मों में नजर आए।

जहांगीर खान लगभग सभी फिल्मों में नेगेटिव शेड में ही नजर आए। कई फिल्मों में लीड एक्टर से पिटते दिखे।

जहांगीर खान ने प्रकाश झा, राम गोपाल वर्मा और तिग्मांशु जैसे मंझे हुए डायरेक्टर्स के साथ भी काम किया।

प्रकाश झा के साथ वह आश्रम से पहले अपहरण, प्रहार और राजनीति जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

अपने तीस साल के करियर में जहांगीर ने नाना पाटेकर से शाहरुख खान और संजय दत्त से रणबीर कपूर तक जैसे एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है।

Photos: Jahangir Khan Facebook