-
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी की है, जिस पर उनकी पहली पत्नी राजोशी का रिएक्शन सामने आया। राजोशी के रिएक्शन को देखने के बाद फैंस हैरान हो गए हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स मौजूद हैं जिन्होंने तलाक के बाद दूसरी शादी की है। वहीं दूसरी तरफ उनके पहले पार्टनर ने उनकी दूसरी शादी पर ऐसे-ऐसे रिएक्शन दिए हैं जिन्हें जानकर फैंस भी हैरान हो गए थे।
-
Dalljiet Kaur
‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट रहे शालीन भनोट ने एक्स वाइफ दलजीत कौर को उनकी दूसरी शादी के लिए बधाई दी थी। शालीन ने कहा कि मेरी बेस्ट विशेज दलजीत के साथ हैं। (Source: Instagram) -
Shweta Tiwari
राजा चौधरी ने साल 1998 एक्ट्रेस श्वेता तिवारी से शादी की थी। मगर 2012 में दोनों का तलाक हो गया। जब श्वेता तिवारी ने दूसरी शादी की तब राजा चौधरी ने उन्हें अच्छी पत्नी बताया था। (Source: Instagram) -
Raj Kundra
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की पहली पत्नी कविता कुंद्रा ने शिल्पा पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने एक्ट्रेस को ही अपनी शादी टूटने का दोषी करार दिया था। उन्होंने यह तक कह दिया था की शिल्पा मैरिज ब्रोकर हैं। (Source: Instagram) -
Saif Ali Khan
सैफ अली खान जब करीना कपूर से दूसरी शादी करने जा रहे थे तब अमृता सिंह ने अपनी बेटी सारा अली खान को खुद तैयार करके भेजा था। सैफ अली खान की दूसरी शादी में सारा अली खान को भेजने का निर्णय लेने के लिए अमृता सिंह की भी जमकर तारीफ हुई थी। (Source: Instagram) -
तो वहीं उन्होंने दूसरी स्टोरी में लिखा, “हो सकता है कि ज्यादा सोचना और शक अभी आपके दिमाग से बाहर निकल गया हो। हो सकता है कि क्लैरिटी ने कन्फ्यूजन की जगह ले ली हो। हो सकता है कि शांति और धीरज आपकी जिंदगी को भर दी। आप काफी लंबे समय से मजबूत बने हुए हैं और अब वक्त आ गया है कि आपको आशीर्वाद मिले। क्योंकि आप ये डिजर्व करते हैं।” (Source: Instagram)
(यह भी पढ़ें: डायरेक्टर ने धोखे से करवाया धर्मेंद्र से रेप सीन, गुस्से में आकर सनी देओल ने कर दी थी पिटाई)

रोजोशी के एक्स-हस्बैंड आशीष विद्यार्थी ने रुपाली बरुआ के साथ दूसरी शादी कर ली। इस शादी के कुछ घंटो बाद राजोशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो इंस्टा स्टोरीज शेयर की। अपनी पहली स्टोरी में उन्होंने लिखा, “सही व्यक्ति आपसे ये सवाल नहीं पूछेगा कि आप उनके लिए क्या मायने रखते हैं। वो ये कभी नहीं करेगा जिससे आपको तकलीफ होगी। इसे याद रखें।” (Source: Instagram)