
पिछले कुछ सालों में साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने खूब तरक्की की है। बॉलीवुड एक्टर्स भी साउथ की फिल्मों में नजर आए। कई टीवी एक्टर्स ने भी दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनय किया। कई टीवी एक्ट्रेसेस ने बी साउथ की फिल्मों में किस्मत आजमाई। आइए डालते हैं ऐसी ही कुछ फेमस टीवी एक्ट्रेसेस पर एक नजर:

एकता कपूर के हिट शो कुंडली भागय से नाम कमाने वालीं एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ‘गोदावा’, ‘कलवानिन कढाली’ और ‘रोमियो’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

एरिका फर्नांडीज ‘बुगुरी’, ‘निन्नीडाले’ और ‘बब्लू हैप्पी है’ जैसी साउथ की चर्चित फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

जैस्मिन भसीन ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें ‘वेटा’, ‘वाणम’, ‘बीवेयर ऑफ डॉग्स’और ‘मैं तेरा आशिक’ शामिल है।

टीवी की ‘बालिका वधू’ अविगा गौर ने साउथ की ‘उय्यला जमपाला’, ‘थानू नेनू’, ‘एक लड़की’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

अनुपमा फेम मदालसा शर्मा के नाम ‘एंजल’, ‘मेरा इरादा’ और ‘सम्राट एंड कंपनी’ जैसी साउथ की फिल्में दर्ज हैं।

छोटे पर्दे की टीवी की पार्वती यानी पूजा बोस ने ‘वीडू थेडा’, ‘चैलेंज 2’ और ‘रॉकी’ जैसी कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया है।

भाभीजी घर पर हैं में गोरी मेम का किरदार निभाने वालीं नेहा पेंडसे ने ‘मौनम पेसियाडे’, ‘मेड इन यूएसए’ और ‘इंस्पेक्टर झांसी’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

शाकालाका बूम बूम से लोकप्रिय होने वालीं हंसिका मोटवानी भी साउथ की फिल्मों का जाना माना नाम बन चुकी हैं।