
बॉलीवुड (Bollywood) में आज कई टॉप के स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत फ्लॉप फिल्मों (Stars Flop Movie) से की थी। फ्लॉप फिल्मों से शुरुआत करने के बाद भी यह स्टार्स सफलता की सीढ़ी चढ़े हैं और कई सुपरहिट फिल्में (Superhit Movies) दे रहे हैं। इनमें एक नाम रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor ) का भी है। रणबीर ने 2007 में आई फिल्म ‘सांवरिया’ (Saawariya) से डेब्यू किया था लेकिन यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई। हालांकि उसके बाद रणबीर कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं और आज उनका नाम बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में गिना जाता है।

अक्षय कुमार आज भले ही बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे रहे हों लेकिन उनके करियर की पहली फिल्म ‘सौगंध’ फ्लॉप रही थी जो 1991 में आई थी।

ऐश्वर्या राय बच्चन की डेब्यू हिंदी फिल्म 1997 में आई थी जिसका नाम था ‘और प्यार हो गया’ लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी।

बिग बी की पहली फिल्म 1969 में आई ‘सात हिंदुस्तानी’ थी लेकिन यह फिल्म फ्लॉप रही थी।

कैटरीना कैफ ने 2003 में फिल्म ‘बूम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और यह फिल्म भी औंधे मुंह गिरी थी।

माधुरी दीक्षित ने 1984 में फिल्म ‘अबोध’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था लेकिन फिल्म चल नहीं पाई थी। हालांकि उसके बाद माधुरी ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

श्रद्धा कपूर अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और उनके पास इस वक्त कई बड़े प्रोजेक्ट हैं लेकिन इनकी भी डेब्यू फिल्म फ्लाॅप ही रही थी। श्रद्धा की पहली फिल्म 2010 में आई ‘तीन पत्ती’ थी।

सोनम कपूर और रणबीर कपूर ने साथ में फिल्म ‘सांवरिया’ से डेब्यू किया था और यह फिल्म फ्लॉप रही थी। इस फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली थे। (All Photos: Social Media)