
साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की केजीएफ 2 (KGF 2) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। साउथ की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली यह फिल्म हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है। संजय दत्त (Sanjay Dutt) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) अभीनित इस फिल्म के नाम दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी भारतीय फिल्म के तौर पर दर्ज हो चुका है। साउथ की कुछ फिल्में हैं जिनसे उम्मीद लगाई जा रही है कि वो केजीएफ 2 को कमाई के मामले में चुनौती दे सकती हैं। आइए डालते हैं एक नजर:

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाका किया था। फिल्म का दूसरा भाग भी आने वाला है। पहले भाग को लेकर दर्शकों में जिस तरह का क्रेज देखने को मिला उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुष्पा 2 कमाई के मामले में केजीएफ 2 को जोरदार टक्कर दे सकती है।

Salaar: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार से भी उम्मीद है कि वह बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी। फिल्म का बजट 200 करोड़ से ज्यादा है।

Adipurush: इस फेहरिस्त में प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का भी नाम शामिल है। फिल्म रामायण पर बेस्ड है।

RC 15: आरआरआर स्टार राम चरण की अगली फिल्म आरसी 15 में भी वैसा दम बताय़ा जा रहा है जो केजीएफ 2 की कमाई को छोड़ने का माद्दा रखती है।

NTR 30: जूनियर एनटीआर की फिल्म NTR 30 का नाम भी ऐसी ही फिल्मों में शुमार है।

Ponnian Selvan: पोन्नियन सेल्वन दो भागों में बन रही है। फिल्म में वो सबकुछ मसाला डाला जा रहा है जो केजीएफ 2 को टक्कर दे सकती है। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन को भी साइन किया गया है।

Photos: Screen Shot