
रेखा (Rekha) से माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) तक, बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिनका करियर बहुत लंबा चला। दशकों तक राज करने वाली इन अभिनेत्रियों के उलट कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो दो चार फिल्मों के बाद ही इंडस्ट्री से गायब हो गईं। इनमें से कुछ तो ऐसी रही हैं जिन्होंने पर्दे पर बोल्ड सीन्स से अपनी पहचान एक बोल्ड एक्ट्रेस (Bollywood Bold Actresses) की बनाई थी। आइए डालते हैं एक नजर:

ख्वाहिश और मर्डर जैसी फिल्मों में बोल्ड सीन से रातोंरात मशहूर होने वालीं मल्लिका शेरावत अब बॉलीवुड से गायब हो चुकी हैं। वह विदेश में सेटल हो गई हैं।

उदिता गोस्वामी की गिनती भी एक बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर होती थी। जहर और अक्सर जैसी फिल्मों में अपने बोल्ड किरदार से चर्चा बटोरने वालीं उदिता गोस्वामी ने भी एक्टिंग को बाय बाय कर दिया है।

शर्लिन चोपड़ा को भी बॉलीवुड फिल्मों में काम मिलना बंद हुआ तो वह इंडस्ट्री से दूर हो गईं।

हवस में अपने बोल्ड इंटीमेट सीन्स से चर्चा में आने वाली मेघना नायडू भी बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी हैं।

Geeta Basra: गीता बसरा ने द ट्रेन जैसी फिल्म में बोल्ड सीन से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन उनका बॉलीवुड में करियर फ्लॉप साबित हुआ। फिलहाल वह बॉलीवुड से दूर हो चुकी हैं।

इस फेहरिस्त में कोइना मित्रा का नाम भी शामिल है। वह भी अब फिल्मों से दूर हो गई हैं।

तनुश्री दत्ता ने आशिक बनाया आपने में बोल्ड रोल कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब वह भी बॉलीवुड से गायब हैं।