
फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' सिनेमाघरों में है और बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा कमाल कर रही है। लेकिन फिल्म का एक गाना 'बॉम डिगी डिगी…' दर्शकों के दिमाग पर चढ़ गया है। गाने के दिमाग पर चढ़ने की वजह कोई और नहीं, इसमें फिल्माई गईं खूबसूरत मॉडल साक्षी मलिक हैं। साक्षी मलिक की तुलना हाल ही में इंटरनेट की सनसनी बनी प्रिया प्रकाश वॉरियर से की जा रही है। साक्षी मलिक के लुक्स और एक्सप्रेशंस इंटरनेट को घायल कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इंटरनेट पर बॉम डिगी डिगी गर्ल साक्षी मलिक का तूफान कहर बरपा रहा है। खबर लिखे जाने तक यूट्यूब पर गाना 73 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका था। इससे पहले साक्षी मलिक मॉडलिंग और म्यूजिक अल्बम करती रही हैं। साक्षी ने नाइका, पीसी ज्वैलर्स, फ्रेसलुक, फेसेस कनाडा जैसे ब्रैंड्स के लिए मॉडलिंग की है और एक पंजाबी अल्बम में काम किया है। (फोटो- यूट्यूब वीडियो से लिए गए स्क्रीनशॉट्स)


किस्मत ने शायद साक्षी को लाखों दिलों की धड़कन बनाना तय कर रखा था। (फोटो- फेसबुक)

वह अपने क्यूट लुक्स की वजह से फैन्स को मंत्रमुग्ध कर उनके दिलों को घायल कर रही हैं। (गाने का स्क्रीनशॉट)

गाने में साक्षी ने चश्मे के साथ रेड टॉप और काले रंग की स्किन टाइट जेगिंग्स पहनी हुई है। (गाने का स्क्रीनशॉट)

इस गाने के आने बाद सोशल मीडिया पर साक्षी के लिए फैन्स का प्यार उमड़ पड़ा है। (गाने का स्क्रीनशॉट)

साक्षी का कहना है कि उन्हें गाने में लोग इस कदर पसंद करेंगे, यह पता नहीं था, उनके लिए यह सपना सरीखा है। (फोटो- फेसबुक)

जिस फिल्म के गाने में साक्षी नजर आईं, उसे 'प्यार का पंचनामा' फेम डायरेक्टर लव रंजन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन, सनी सिंह, नुसरत भरूचा लीड रोल में हैं। (फोटो – फेसबुक)

कमाल की बात यह है इस गाने के बाद इंटरनेट पर साक्षी मलिक के दूसरे वीडियो भी देखे जाने लगे हैं। इनमें ज्यादातर उनके मॉडलिंग के लिए कराए गए फोटोशूट के वीडियो शामिल हैं। (फोटो – फेसबुक)