कोरोना के बीच अस्पतालों के चक्कर काटती रहीं एक्ट्रेस लेकिन कोई एडमिट करने को नहीं था तैयार, सुनाई आपबीती
- 1 / 6
भोजपुरी एक्ट्रेस इन दिनों अपनी सेहत को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में खबर आई थी कि उनकी हालत ठीक नहीं थी जिसके चलते उन्हें अस्पातल में भर्ती कराना पड़ा। संभावना के पति ने बताया कि अचानक से उनकी पत्नी का ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया था जिसके बाद उन्हें हॉस्टिपल ले जाना पड़ा। एक इंटरव्यू के दौरान संभावना ने अपने दर्द को बयां किया। उन्होंने कहा, मैं सालों से लगातार तेज सर्दी और खांसी से परेशान हूं और हर बार, मुझे ठीक होने में कम से कम 20 दिन लगते हैं। (All Photos- Instagram)
- 2 / 6
संभवना ने बताया कि पिछले महीने, मुझे सर्दी और खांसी हुई और लगातार मैं दवा ले रही थी। इस बारे में मैंने किसी को कुछ नहीं कहा क्योंकि मुझे डर था कि कहीं लोग मुझे कोविड-19 से संक्रमित न समझ लें।
- 3 / 6
बकौल संभावना 'मैंने सोचा कि मैं हमेशा की तरह दवा से बेहतर हो जाऊंगी। लेकिन बाद में मेरी बेहद बुरी हालत हुई और अचाचक से मुझे सब कुछ धुंधला दिखने लगा। मुझे anxiety अटैक आने लगा और जब अविनाश (पति) ने मेरा ब्लड प्रेशर चेक किया, तो वो बहुत लो था। इसके तुरंत बाद, मुझे चक्कर आना शुरू हुआ और मेरे बाएं कान में बहुत दर्द हुआ। अस्वस्थ होने के बावजूद, मैं रात में घर के अंदर चलती रही, क्योंकि मुझे लगता है कि जिस पल मैं बैठूंगी, मुझे चक्कर आ जाएगा।'
- 4 / 6
संभावना ने बताया कि उस दौरान उनके कान का दर्द इतना असहनीय हो गया कि उन्हें अस्पताल के चक्कर लगाने पड़े। आगे संभावना ने कहा- 'हमारे लिए सबसे बड़ा सदमा था कि कोई भी अस्पताल मुझे एडमिट करने के लिए तैयार नहीं था। हम लगभग सात अस्पताल गए और हर बार हम एंट्री गेट से ही बाहर आ गए।'
- 5 / 6
संभावना ने आगे बताया कि 'दवा से मेरी हालत बेहतर नहीं हो पाई और आखिरकार मेरे पति मुझे अस्पताल लेते गए। लेकिन मैं यह देखकर हैरान रह गई कि उस वक्त कोई भी अस्पताल मुझे एडमिट करने के लिए तैयार नहीं था। उस वक्त ऐसा भी फील हुआ कि लगता मैं मर ही जाऊंगी।
- 6 / 6
आगे संभावना ने बताया, 'हम लगभग सात अस्पताल गए और हर बार हम एंट्री गेट से ही बाहर आ गए। फिर अगले दिन जब मेरी तबीयत और भी ज्यादा बिगड़ी तो आखिरकार मुझे एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने कहा कि मेरे कान में इन्फेक्शन हो चुका है जिसकी वजह से यह सब कुछ हो रहा है।'