प्रेग्नेंसी में नहीं छोड़ी मॉडलिंग, बेबी बम्प के साथ फिट एंड ब्यूटीफुल लग रहीं कल्कि कोचलिन
- 1 / 8
दिबाकर बनर्जी की फिल्म देव डी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन प्रेग्नेंट हैं। वह जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड के बच्चे को जन्म देने वाली हैं। कल्कि ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की थी। तब से लेकर आए दिन कल्कि बेबी बम्प के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर करती रहती हैं। कल्कि अपनी तस्वीरों के साथ अपने मां बनने की प्रक्रिया के इमोशन्स को भी सोशल मीडिया में बयां कर रही हैं। (All Pics: Kalki Koechlin Instagram)
- 2 / 8
कल्कि ने लगभग महीना भर पहले सोशल मीडिया में ऐलान किया था कि वह अपने बॉयफ्रेंड Guy Hershberg के बच्चे की मां बनने वाली हैं।
- 3 / 8
कल्कि ने प्रेग्नेंसी के अनाउसमेंट के बाद भी मॉडलिंग को नहीं छोड़ा है।
- 4 / 8
वह आए दिन अपने मॉडलिंग असाइनमेंट की तस्वीरें साझा करती रहती हैं।
- 5 / 8
इन तस्वीरों में वह काफी फिट और ब्यूटीफुल लग रही हैं।
- 6 / 8
कल्कि इतनी फिट हैं कि करीना कपूर ने ये तक कह दिया था कि जब वह प्रेग्नेंट थीं तो बिल्कुल गाय की तरह दिखने लगी थीं।
- 7 / 8
कल्कि की डिलिवरी दिसंबर में एक्सपेक्टेड है। कल्कि ने कहा है कि वह वॉटर बर्थ से बच्चे को जन्म देना चाहती हैं।
- 8 / 8
कल्कि ने इससे पहले फिल्ममेकर अनुराग कश्यप से शादी की थी। लेकिन कुछ दिन बाद ही दोनों अलग हो गए थे।