आमिर खान की फिल्म दंगल की सक्सेस पार्टी में पहुंचे कपिल शर्मा, आलिया भट्ट, प्रीती जिंटा समेत कई सितारे, देखिए तस्वीरें
- 1 / 29
बॉलीवुड स्टार आमिर खान की फिल्म दंगल 400 करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब है। हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट की जिंदगी पर आधारित फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार कामयाबी के झंडे गाढ़ रही है। आमिर ने फिल्म की कामयाबी का जश्न मनाने के लिए 'दंगल सक्सेस पार्टी' का आयोजन किया। पार्टी में फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी और दंगल की पूरी स्टार कास्ट- साक्षी तंवर, जाहिरा वसीम, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा समेत कई सितारे पहुंचे। आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने खुद मेहमानों का स्वागत किया। (Source: Photo by Varinder Chawla)
- 2 / 29
नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म दंगल अब तक बॉक्स ऑफिस पर 385 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। फिल्म तकरीबन 1 महीने पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब तक कमाई कर रही है। फिल्म की सक्सेस पार्टी में कई आलिया भट्ट, शाहिद कपूर, अरशद वारसी जैसे कई जाने-माने सेलेब्स पहुंचे। (Source: Photo by Varinder Chawla)
- 3 / 29
दंगल की सक्सेस पार्टी में रेखा, रणधीर कपूर और जीतेंद्र जैसे दिग्गज अभिनेता भी पहुंचे। आमिर खान की बेटी इरा भी पार्टी में अपने पिता के साथ मौजूद रहीं। अपने पिता जितेंद्र के साथ तुषार कपूर। (Source: Photo by Varinder Chawla)
- 4 / 29
ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म काबिल में निगेटिव रोल प्ले कर चुके एक्टर रौनित रॉय अपनी पत्नी के साथ पार्टी में पहुंचे।
- 5 / 29
बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर दंगल की सक्सेस पार्टी में।
- 6 / 29
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीती जिंटा दंगल की सक्सेस पार्टी में।
- 7 / 29
कॉमेडियन कपिल शर्मा भी फिल्म की सक्सेस पार्टी में पहुंचे।
- 8 / 29
बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला फिल्म की सक्सेस पार्टी मे।
- 9 / 29
आलिया भट्ट 12th पास है फिल्मों में आ जाने के कारण आगे अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की।
- 10 / 29
आमिर खान के भाजें इरफान खान भी पार्टी में पहुंचे।
- 11 / 29
फिल्म में गीता और बबिता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख।
- 12 / 29
म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक भी फिल्म की सक्सेस पार्टी में पहुंचे।
- 13 / 29
- 14 / 29
पूर्व एक्टर प्रेम चोपड़ा अपनी पत्नी के साथ फिल्म की सक्सेस पार्टी मे।
- 15 / 29
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ पार्टी में पहुंची।
- 16 / 29
बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी दंगल की सक्सेस पार्टी में।
- 17 / 29
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर भी आमिर खान की फिल्म दंगल की सक्सेस पार्टी में पहुंचे।
- 18 / 29
फिल्ममेकर करण जौहर भी पार्टी में नजर आए।
- 19 / 29
पार्टी के दौरान पत्रकारों से रूबरू होतीं गायिका लता मंगेशकर।
- 20 / 29
फिल्म में किरदार महावीर सिंह फोगाट की पत्नी का रोल करने वाली एक्ट्रेस साक्षी तंवर भी अपने माता पिता के साथ पार्टी में पहुंची।
- 21 / 29
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर दंगल की सक्सेस पार्टी में।
- 22 / 29
फिल्म मेकर साजिद खान।
- 23 / 29
दंगल के निर्देशक नितेश तिवारी।
- 24 / 29
फिल्म सरबजीत में सरबजीत का किरदार करने वाले एक्टर रणदीप हु़ड्डा भी दंगल की सक्सेस पार्टी में नजर आए।
- 25 / 29
पिछले साल फिल्म मिर्जिया से डेब्यू करने वाले अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर भी पार्टी में पहुंचे।
- 26 / 29
धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल फिल्म की सक्सेस पार्टी में।
- 27 / 29
अभिनेता आमिर खान हॉल ऑफ फेम एक्ट्रेस रेखा के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए।
- 28 / 29
आमिर खान ने खुद जाकर रेखा को रिसीव किया।
- 29 / 29
आमिर खान की पत्नी किरण राव।