आमिर खान से अनिल कपूर तक, शौकत कैफी की प्रार्थना सभा में पहुंचे ये सितारे
- 1 / 9
शबाना आजमी की मां और मशहूर थियेटर आर्टिस्ट शौकत कैफी का 22 नवंबर को निधन हो गया था। मंगलवार 26 नवंबर को उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। मुंबई में शबाना आजमी के घर पर आयोजित इस प्रेयर मीट में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज कलाकार पहुंचे। प्रार्थना में शामिल लोगों में आमिर खान से लेकर अनिल कपूर तक के नाम शामिल हैं। (All photos: Varinder Chawla)
- 2 / 9
अपने जमाने की मशहूर अदाकार आशा पारेख ने शौकत कैफी को श्रद्धांजलि दी।
- 3 / 9
शौकत कैफी की प्रार्थना सभा में अनिल कपूर।
- 4 / 9
जावेद अख्तर।
- 5 / 9
वेटरन एक्ट्रेस वहीदा रहमान।
- 6 / 9
मशहूर फिल्मकार विशाल भारद्वाज भी शौकत कैफी की प्रार्थना सभा में पहुंचे।
- 7 / 9
बोनी कपूर ने भी इस प्रेयर मीट में अपनी मौजूदगी दरज कराई।
- 8 / 9
आमिर खान ने शौकत कैफी के लिए दुआएं मांगी।
- 9 / 9
तस्वीर में शबाना आजमी, बाबा आजमी, तन्वी आजमी और जावेद अख्तर नजर आ रहे हैं।
No Comments.