इंडस्ट्री में ऐश्वर्या राय ने पूरे किये 25 साल, देखें पूर्व मिस वर्ल्ड की अनदेखी तस्वीरें
- 1 / 9
करोड़ों दिलों पर राज करने वालीं और मिस वर्ल्ड का खिताब जीत देश का गौरव बढ़ाने वालीं अदाकारा ऐश्वर्या राय ने ग्लैमर इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं। अपने 25 साल के करियर में लोगों से मिले प्यार का आभार जताते हुए ऐश्वर्या ने कहा- मैं दर्शकों के सदाबहार प्यार के लिए उनकी आभारी हूं। जिस तरह से उन्होंने मेरा समर्थन किया, गले लगाया और मुझे प्रोत्साहित किया, वह एक अनूठा आशीर्वाद है। ऐश्वर्या ने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता और उसके बाद बॉलीवुड में 'और प्यार हो गया' नाम की फिल्म से डेब्यू भी किया। शो बिजनेस में ऐश्वर्या राय की सिल्वर जुबली पर देखें उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें।
- 2 / 9
अपने पिता कृष्णा राज राय और मां बृंदा राय के साथ ऐश्वर्या।
- 3 / 9
भाई आदित्य राय के साथ ऐश्वर्या।
- 4 / 9
मां के साथ ऐश।
- 5 / 9
इस तस्वीर में भाई के साथ बोटिंग कर रहीं ऐश्वर्या काफी क्यूट लग रही हैं।
- 6 / 9
मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद अपने परिवार के साथ ऐश्वर्या राय।
- 7 / 9
इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय पीली साड़ी में दिख रही हैं। इसमें उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है।
- 8 / 9
अपने परिवार के साख ऐश्वर्या की एक और पुरानी तस्वीर।
- 9 / 9
बेबी ऐश्वर्या अपनी मां के साथ अपना बर्थडे केक काटती हुईं।