Malaika Arora की खूबसूरती के दीवाने हैं करोड़ों फैंस, बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं बॉलीवुड की ‘मुन्नी’
- 1 / 11
Malaika Arora बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्रियों में शुमार हैं जो भले फिल्मों में कम दिखें लेकिन अकसर चर्चा में रहती हैं। मलाइका पिछले काफी दिनों से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं लेकिन वह सोशल मीडिया में काफr एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी किसी तस्वीर को लेकर या तो तारीफें बटोरती हैं या फिर ट्रोल होती हैं। हालांकि मलाइका ट्रोल्स को किसी तरह का तवज्जो नहीं देती हैं। कई बार बिना मेकअप में मलाइका की तस्वीरों पर भी उन्हें ट्रोल किया गया। दरअसल मलाइका आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बिना मेकअप वाली तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। आइए डालते हैं नजर मलाइका की कुछ ऐसी ही बिना मेकअप वाली तस्वीरों पर(All Pics: Malaika Arora Instagram):
- 2 / 11
मलाइका अरोड़ा का जन्म 23 अक्टूबर 1973 को हुआ था। इस हिसाब से वह 46 साल की हो गई हैं।
- 3 / 11
मलाइका ने उम्र के इस पड़ाव पर भी खुद को काफी मेंटेन रखा है।
- 4 / 11
सिर्फ फिटनेस ही नहीं उनके चेहरे पर भी उम्र बेअसर लगती है।
- 5 / 11
जिस उम्र में लोगों के चेहरे पर डार्क सर्कल्स और झुर्रियां अपना घर बना लेती हैं उस उम्र में भी मलाइका की स्किन काफी ग्लो करती है।
- 6 / 11
मलाइका आए दिन अपनी नो-मेकअप सेल्फियां शेयर करती रहती हैं।
- 7 / 11
मलाइका की ये सेल्फी भी काफी वायरल हुई थी।
- 8 / 11
बहुत कम अभिनेत्रियां बिना मेकअप भी इतनी खूबसूरत लगती हैं।
- 9 / 11
बता दें कि मलाइका अरोड़ा इन दिनों फिल्मों से काफी दूर हैं।
- 10 / 11
लेकिन अर्जुन कपूर से अफेयर को लेकर आए दिन वह चर्चा में बनी रहती हैं।
- 11 / 11
अरबाज खान से तलाक के बाद से ही मलाइका का नाम अर्जुन से जुड़ता रहा है।
No Comments.