भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के नौंवे सत्र के लिये आज किंग्स इलेवन पंजाब का मेंटर नियुक्त किया गया है। किंग्स इलेवन पंजाब फ्रेंचाइजी के बयान के अनुसार इस नई भूमिका में सहवाग मुख्य कोच संजय बांगड़ के साथ काम करेंगे। वह टीम का मनोबल बढ़ाएंगे और अहम सलाह देंगे। टीम के मुख्य कोच बांगड़ ने कहा, ‘वीरेंद्र सहवाग पिछले दो सत्र से किंग्स इलेवन पंजाब का एक अहम हिस्सा रहे हैं और टीम को बखूबी समझते हैं। उनके मेंटर बनने से टीम को उनकी सलाह का बहुत फायदा मिलेगा।’
उन्होंने कहा, ‘उनकी क्रिकेट समझ से निश्चित रूप से मजबूत टीम बनाने में मदद मिलेगी और सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखा पायेंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि सहवाग बेहतरीन मेंटर साबित होंगे। उनकी मौजूदगी से टीम को काफी खुशी होगी।’ फ्रेंचाइजी में अपनी नई भूमिका के बारे में सहवाग ने कहा, ‘मैं किंग्स इलेवन पंजाब के साथ अपना साथ जारी रखने से काफी खुश हूं। टीम, प्रबंधन और प्रमोटरों के साथ मेरा जो रिश्ता है, उससे मुझे परिवार की तरह ही महसूस होता है। किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा होना हमेशा ही विशेष रहा है और मैं आगामी सत्र में इस नई भूमिका को निभाने के लिये पूरी तरह तैयार हूं।’
सहवाग ने पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इससे पहले वे पिछले दो सीजन में किंग्स इलेवन के सदस्य थे। वे इस समय दुबई में मास्टर्स क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं।