आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की डेटिंग की अफवाहें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। वायरल तस्वीरों को लेकर चर्चा है कि आखिर माजरा क्या है? कुछ मीडिया रिपोर्टर्स ने तो राघव चड्डा से भी इन चर्चाओं को लेकर सवाल कर लिया था, जिसका राघव चड्डा ने जवाब नहीं दिया। राज्यसभा के सत्र के दौरान स्पीकर जगदीप धनकड़ ने भी इस मामले को लेकर राघव चड्डा के मज़े ले लिए। अब आप सोच रहे होंगे कि उन्होने ऐसा क्या कहा होगा, तो हम बताते हैं पूरी कहानी..
“आप तो पहले से ही सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं”
राज्यसभा में जब आप सांसद ने स्पीकर से बोलने के लिए और समय की मांग की तो स्पीकर जगदीप ने धनकड़ मुसकुराते हुए कहा ‘आप थम जाइए, आप पहले से ही सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं, यह आपके लिए शांत रहने का दिन हो सकता है”
पिछले कुछ दिनों से दोनों के डेट करने के कयास लगाए जा रहे हैं। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा ने इन कयासों को लेकर किसी भी तरह की बात नहीं की है। हालांकि 24 मार्च को राघव चड्डा से अभिनेत्री के बारे में पूछा गया तो तब उन्होने इसका कोई जवाब नहीं दिया था।
“राजनीति के सवाल करिए, परिणीति के नहीं”
23 मार्च को राघव चड्डा से अभिनेत्री और उनकी लगातार मुलाकातों के बारे में पूछा गया था। इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “आप मुझसे राजनीति के सवाल करें, परिणीति के सवाल न करें।”
यह भी दिलचस्प है कि राघव चड्डा ट्विटर पर सिर्फ 44 लोगों को फॉलो करते हैं, जिनमें से केवल दो बॉलीवुड से हैं। इनमें से एक गुल पनाग हैं, जो आम आदमी पार्टी की सदस्य भी हैं, वहीं दूसरी परिणीति चोपड़ा हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक अपनी मुलाकातों और वायरल हो रहे फोटोज़ को लेकर किसी भी तरह का बयान नहीं दिया है।