भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि एडिलेड के मैदान पर टीम इंडिया की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और जिस एक मजबूत शुरुआत की उम्मीद सभी को थी उसपर केएल राहुल ने पानी फेर दिया और दूसरे ही ओवर में महज दो रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने। इसके बाद मुरली विजय से भी टीम इंडिया को खासा उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने भी निराश किया और 15 के स्कोर पर 11 रन बनाकर आउट हो गए। इस मुकाबले में सबसे ज्यादा निराश किया कप्तान कोहली ने जो 3 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने तो धमाल मचाया ही लेकिन उस्मान ख्वाजा ने कोहली का ऐसा कैच लिया जो सभी को हैरान कर गया।

दरअसल 15 के स्कोर पर भारत को दो झटके लगने के बाद टीम इंडिया को एक साझेदारी की जरूरत थी ऐसे में कप्तान कोहली मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने निराश किया और महज तीन रन बनाकर ही आउट हो गए। इस मुकाबले का वो 11वां ओवर ही था पैट कमिंस अपने खाते का पहला ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली के बल्ले का किनारा लेकर ख्वाजा की तरफ गई और ख्वाजा ने एक हांथ से शानदार कैच लपककर भारत को 19 के स्कोर पर ही तीसरा झटका दे दिया है।