PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 99वें एपिसोड (99th edition of Mann Ki Baat) में देश को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक इस एपिसोड में पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के मछुआरों से बातचीत भी कर सकते हैं। उनकी समस्याओं पर चर्चा के अलावा प्रधानमंत्री मोदी चैत्र नवरात्रि और रामनवमी की शुभकामनाओं के साथ अपने विचार रख सकते हैं। पीएम मोदी के जी 20 के कार्यक्रमों पर भी बोलने की संभावना है।
3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी पर शुरू हुआ था कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के इस वर्ष के तीसरे एपिसोड को संबोधित करने वाले हैं। 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के अवसर पर शुरू किया गया पीएम मोदी का ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम अपने 98 एपिसोड को सफलता के साथ पूरा कर चुका है। 99वें एपिसोड में पीएम मोदी देश के 12 राज्यों के लोगों से बातचीत करने वाले हैं। पश्चिम बंगाल में समुद्र तट पर बसे पर्यटन स्थल दीघा में बड़ी संख्या में रहने वाले मछुआरों के बीच इस कार्यक्रम को लेकर खास तौर पर पर खुशी की लहर है।
पीएम मोदी ने लोगों से मांगे विचार, सुझाव और प्रेरक उदाहरण
‘मन की बात’ कार्यक्रम के 99वें एपिसोड से पहले भी पीएम मोदी ने हमेशा की तरह देश के आम लोगों को अपने विचार और सुझाव भेजने के साथ सामाजिक बदलाव लाने वाले प्रेरक उदाहरणों के बारे में बताने के लिए आमंत्रित किया था। पीएम मोदी ने देशवासियों से ‘मन की बात’ के अगले एपिसोड के लिए भी मुद्दों, विचारों, सुझावों और उदाहरणों को भजने के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित किया था।
‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को लेकर बड़ी तैयारी
अगले महीने पीएम मोदी के ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को लेकर केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी खास आयोजनों की तैयारी कर रही है।रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुचर्चित मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 30 अप्रैल को होने वाले 100वें एपिसोड को लेकर भाजपा देश में एक लाख से भी ज्यादा बूथों पर बड़े स्क्रीन लगाने की योजना बना रही है। वहीं सरकार ग्लोबल लीडर पीएम मोदी के ‘मन की बात’ को दुनिया के कई देशों में प्रसारित करने की योजना पर काम कर रही है।