scorecardresearch

PM Modi : मेघालय, नागालैंड के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकारी

PM Modi : र्नेस्ट मावरी ने कहा “हमें सरकार बनाने के लिए एनपीपी का समर्थन करने का निर्देश दिया गया है और शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे”

PM Modi | Meghalaya | Tripura Nagaland
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फोटो सोर्स:@BJP4India)

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेघालय और नागालैंड में नई सरकारों के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। यह जानकारी मेघालय के भाजपा अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने दी है। उन्होने ने बताया शपथ ग्रहण समारोह के लिए पीएम मोदी 7 मार्च को सुबह 11 बजे मेघालय पहुंचेंगे शिलांग में समारोह में शामिल होने के बाद पीएम नागालैंड के लिए रवाना होंगे।

अर्नेस्ट मावरी ने कहा “हमें सरकार बनाने के लिए एनपीपी का समर्थन करने का निर्देश दिया गया है और शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे”

भाजपा ने की दो विधायकों को मंत्री बनाने की मांग

मेघालय के भाजपा अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने कहा कि हमने कोनराड संगमा से हमारे दोनों विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने का अनुरोध किया है। क्योंकि दोनों विधायक एलेक्जेंडर लालू हेक और सनबोर शुल्लई अनुभवी विधायक हैं। हमें उम्मीद है कि हमारी पार्टी के दोनों विधायक कैबिनेट में शामिल होंगे।

राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर सीएम कोनराड संगमा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और सरकार बनाने का दावा पेश किया है। उन्होने 32 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। उन्होने बताया है कि एनपीपी के 26 विधायकों, भाजपा के 2 विधायकों के अलावा अन्य और भी विधायकों का उन्हें समर्थन हासिल है।

कोनराड संगमा ने राजभवन जाने से पहले एक प्रेस वार्ता कर कहा था हमारे पास स्पष्ट बहुमत है। उन्होने बताया था कि बीजेपी हमें पहले ही समर्थन दे चुकी है और कुछ और पार्टियां भी अपना समर्थन दे रही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने अपने ताजा बयानों से यह संकेत दिए हैं कि वह राज्य में सरकार बनाने का प्लान बना रहे हैं। मुकुल संगमा चुनावी नतीजों को लेकर कहा ‘राज्य की जनता ने खंडित जनादेश दिया है।

यह जनादेश बदलाव के लिए है… बाकी राजनीतिक दलों को यह समझना चाहिए कि इस जनादेश के साथ लोगों की भलाई के लिए एक साथ आने और काम करने की जिम्मेदारी भी आती है’

मुकुल संगमा ने कहा कि हम एक गठबंधन तैयार कर रहे हैं हालांकि इस गठबंधन का नाम अभी तय नहीं है। उन्होने कहा कि भाजपा और एनपीपी के अलावा अन्य दल इकट्ठा हो रहे हैं और हम सरकार बनाने के प्रयास करेंगे। यह बयान उन्होंने चुनावी नतीजों को लेकर विपक्षी दलों की बैठक के बाद दिया है।

पढें अपडेट (Newsupdate News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 05-03-2023 at 16:29 IST
अपडेट