नए तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ जा सकता है पाकिस्तान
पाकिस्तान जनवरी में एकदिवसीय और टी20 मैचों के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर नये तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतर सकता है..

पाकिस्तान जनवरी में एकदिवसीय और टी20 मैचों के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर नए तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतर सकता है। लाहौर में राष्ट्रीय अनुकूलन शिविर से मिल रही सूचना के अनुसार राष्ट्रीय चयनकर्ता और टीम प्रबंधन बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों मोहम्मद आमिर और जुनैद खान व अनुभवी तेज गेंदबाज उमर गुल को न्यूजीलैंड दौरे पर वापसी कराने की तैयारी में हैं। एक सूत्र ने बताया कि बाएं हाथ के एक अन्य तेज गेंदबाज रू मान रईस के नाम पर भी गंभीरता से विचार हो रहा था लेकिन दुर्भाग्य से वह बीमार हो गया और अब तक फिटनेस टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाया है।
सूत्र ने कहा कि चयनकर्ता जुनैद और रूमान दोनों की गेंदबाजी से प्रभावित हैं। मुख्य चयनकर्ता हारून रशीद से हालांकि जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सीरीज के लिए अब तक टीम को अंतिम रू प नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि लेकिन हां, हम आमिर, गुल और जुनैद की फार्म से प्रभावित है और रूमान की अच्छी संभावना है। पिछले एक साल में खेल के तीनों प्रारू पों में वहाब रियाज, मोहम्मद इरफान, राहत अली और इमरान खान ने अधिकतर समय तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभाला है।