Bihar News: बिहार के 2 आईपीएस अफसरों अमित लोढ़ा (Amit Lodha) और आदित्य कुमार (Aditya Kumar) इन दिनों सुर्खियों में छाए हैं। मामला कुछ इस तरह है कि एसवीयू (SVU) ने गया के तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार के खिलाफ डीए केस दर्ज करते हुए हाल ही में उनके तीन ठिकानों पर छापे मारे थे। वहीं, आईपीएस आदित्य कुमार फरार हैं। दरअसल, अमित लोढ़ा नेटफ्लिक्स (Netflix) की वेब सीरीज खाकी द बिहार चैप्टर (Web Seriese Khaki the Bihar Chapter) की वजह से चर्चाओं में हैं।
Amit Lodha के खिलाफ केस दर्ज
इन चर्चाओं के बीच बिहार में विशेष निगरानी इकाई (Special Vigilance Unit) ने भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service) के अधिकारी और मगध रेंज के पूर्व आईजी अमित लोढ़ा (Magadh range Amit Lodha) के खिलाफ भ्रष्टाचार (corruption) और वित्तीय गड़बड़ी (financial irregularities) के मामले में केस दर्ज किया है।
Aditya ने की Amit खिलाफ शिकायत
इस मामले में सबसे अहम बात है कि अमित लोढ़ा (Amit Lodha) के खिलाफ शिकायत करने वाले आदित्य कुमार हैं। बता दें कि अमित लोढ़ा (Amit Lodha) ने बिहार डायरी साल 2017 में लिखी थी। इसी डायरी पर आधारित वेब सीरीज खाकी द बिहार चैप्टर बनाया गया है। जो नेटफ्लिक्स पर चल रही है। दरअसल, अमित लोढ़ा की पहले खूब तारीफ होती रही। इस बीच आईपीएस आदित्य कुमार ने अमित के खिलाफ शिकायत कर दी, जिसके बाद अमित लोढ़ा (Amit Lodha) के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
अमित लोढ़ा (Amit Lodha) और आदित्य कुमार विवाद
दरअसल, आईपीएस आदित्य कुमार और आईजी अमित लोढ़ा के बीच विवाद कोई नया नहीं है। दोनों आधिकारियों के बीच जमीन विवाद और शराब मामले को लेकर खींचातान रही है, जिसकी वजह से सरकार ने दोनों अधिकारियों को गया से हटा दिया था। दोनों के खिलाफ जांच हुई और जांच में शराब केस में आदित्य कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं, अब अमित लोढ़ा पर वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार में केस दर्ज किया गया है।
इन धाराओं (Sections) में केस दर्ज (Filed Case)
आर्थिक अपराध इकाई (Special Vigilance Unit) ने पटना में निलंबित आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा (Amit Lodha) के खिलाफ प्राथमिकी संख्या 33/2022 दर्ज की है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम आईपीसी अधिनियम की धाराओं के साथ आईपीसी की धारा 120बी और 168 आरोपी हैं।