scorecardresearch

Uttar Pradesh Politics : केशव प्रसाद मौर्य का दावा, यूपी की सभी लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा, सपा का होगा सफाया

Uttar Pradesh Politics : केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि  सपा अब समाप्तवादी पार्टी हो गई है। गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले तमाम राजनीतिक दल काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं।

Keshav Prasad Maurya | BJP | Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Photo : PTI)

Uttar Pradesh Politics : उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव से जुड़ा एक बड़ा बयान दिया है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी और ऐसा प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता के रहते होगा। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि  सपा अब समाप्तवादी पार्टी हो गई है। गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले तमाम राजनीतिक दल काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं।

“सपा का होगा सफाया, भाजपा जीतेगी सभी सीट”

एक चैनल के कार्यक्रम में जब केशव प्रसाद मौर्य से भाजपा के कुछ नेताओं के समाजवादी पार्टी से संपर्क में होने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी पहले अपने विधायक बचा ले, वह समाप्तवादी पार्टी हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी 2024 में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सभी 80 सीट जीतने वाली है। सपा उत्तर प्रदेश में अब 25 साल तक वापसी नहीं करने वाली है। इससे पहले ओम प्रकाश राजभर ने भी सपा नेताओं के भाजपा के संपर्क में होने से जुड़ा एक बयान दिया था। ओम प्रकाश राजभर ने कहा था कि कि ऐसे दल बदलू नेता हैं जो सपा में हैं लेकिन जल्द ही पाला बादल कर भाजपा में जा सकते हैं।

गरीब को छेडुंगा नहीं, माफिया को छोड़ूंगा नहीं

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बढ़ते माफिया से निपटने के लिए भी एक बयान दिया है। मंगलवार को जनपद के दौरे पर निकले केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि योगी राज में माफियाओं के लिए जीना मुश्किल बना दिया जाएगा। जबकि गरीबों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। इस दौरान उन्होने सपा नेता आजम खान पर भी निशाना साधा।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोर्ट के फैसलों का स्वागत किया जाना चाहिए। जो गलत करेगा वो भुगतेगा भी। साथ ही केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होने कहा कि रामचरितमानस से जुड़े विवादित बयान अखिलेश यादव की मंशा के अनुरूप ही दिलवाए जा रहे हैं।

पढें अपडेट (Newsupdate News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 15-02-2023 at 13:31 IST
अपडेट