कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन यानी 10वीं क्लास का रिजल्ट 16 मई शाम 3 बजे घोषित कर दिया गया। यह जानकारी KSEEB बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट के जरिए मिली है। ऐसे में परीक्षार्थियों को अब ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है। KSEEB 2016 के SSLC के रिजल्ट की घोषणा karresults.nic.in और kseeb.kar.nic.in पर आ चुकी है। इस बार के ऑवर ऑल रिजल्ट में 79.16 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
सभी स्टूडेंट्स के रिजल्ट की घोषणा बोर्ड के बेंगलुरु हेडक्वाटर में की गई है। इस दौरान राज्य शिक्षा मंत्री व बोर्ड के सीनियर अधिकारी मौजूद रहे। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट Karresults.nic.in पर देख सकते हैं।
गौरतलब है कि बोर्ड की ओर से इस वर्ष SSLC के एग्जाम 30 मार्च से 13 अप्रैल के बीच आयोजित किए गए थे। बोर्ड राज्य के 8.49 लाख स्टूडेंट्स ने 3,003 सेंटर्स पर एग्जाम दिया था। लिहाजा अब सभी स्टूडेंट्स की जिज्ञासा शांत हो गई है।

