टीवी से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘कुत्ते’ (Kuttey) को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में राधिका ने फिल्म कुत्ते के प्रमोशन के दौरान टीवी इंडस्ट्री को लेकर एक बड़ा बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
पहले सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) ने उन्हें खरी खोटी सुनाई थीं। उन्होंने कहा था कि जहां से वह सीखकर गई हैं, आज उसी को भला-बुरा कह रही हैं, जो कि बहुत दुख की बात है। वहीं अब प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्ट्रेस के बयान को शर्मनाक बताया है।
एकता कपूर ने किया पोस्ट
कई सुपरहिट सीरियल्स को प्रोड्यूस कर चुकीं एकता कपूर ने राधिका के बयान को शर्मनाक बताते हुए सायंतनी घोष की तारीफ की है। एकता ने सायंतनी के इंटरव्यू का क्लिप अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘दुख और शर्मिंदगी की बात है, एक्टर्स का अपनी साख के प्रति कोई सम्मान नहीं है। शाबाश सायंतनी घोष।’
राधिका ने कही थी ये बात
एक्ट्रेस राधिका मदान ने अपने स्टेटमेंट में कहा था कि ‘मैंने 48 से 56 घंटे लगातार काम किया है। वो लोग ऐसे आते थे वैन में, स्क्रिप्ट पूछती थी तो कहते थे कि आप सेट पर चलिए गरमागरम निकलकर आ रही है। डायरेक्टर्स लास्ट टाइम में बदलाव कर देते थे। जो भी डायरेक्टर फ्री होता थी वह शूटिंग के लिए आ जाता था। राधिका ने यह भी कहा था कि जब वह अपने रोल को लेकर कोई सलाह देती थीं तो उनसे कहा जाता था कि जब कोई फिल्म बनाएंगे तब सोचेंगे। ‘
यहां देखें राधिका मदान का वीडियो
सायंतनी घोष ने राधिका के बयान पर दी थी प्रतिक्रिया
सयंतनी घोष ने आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ खास बातचीत में कहा था कि ‘मैं उनकी एक्टिंग स्किल्स की बहुत बड़ी फैन हूं। मैंने उनका पूरा इंटरव्यू नहीं देखा लेकिन टीवी के बारे में जो उन्होंने कहा है मैं उससे थोड़ा हैरान हुई हूं इसलिए मैंने उनके वीडियो पर कमेंट भी किया। टीवी ही न जाने कितनी महिलाओं को रोजगार देता है और फिल्मों के भी बड़े-बड़े स्टार्स इसी से अपना करियर शुरू करते हैं। इसी प्लेटफॉर्म पर आकर अपनी फिल्में प्रमोट करते हैं। और राधिका ऐसे बोल रही हैं। इसलिए मुझे उनका ऐसा कहना पसंद नहीं आया। टीवी को नीचा दिखाना ठीक नहीं। टीवी को सीढ़ी की तरह इस्तेमाल ना करें।’
राधिका मदान का करियर
बता दें कि अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ से की थी। इसके बाद राधिका ने फिल्म ‘पटाखा’ से बॉलीवुड में कदम रखा। राधिका ने इस फिल्म के बाद कई और पिक्चर्स में काम किया. मर्द को दर्द नहीं होता, गो गोवा गौन 2, अंग्रेजी मीडियम और शिद्दत में एक्ट्रेस ने कमाल का काम किया।