तूफान के दौरान और तूफान थम जाने के बाद हमें कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए इसकी जानकारी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने साझा की है। एनडीएमए के इन उपायों को अपना कर हम खुद को और अपने आस-पास के लोगों को सुरक्षित रख सकते हैं। एनडीएमए के उपाय: –
तूफान से पहले
1. अफवाहों पर ध्यान न दें, शांत रहें और घबराए नहीं
2. संपर्क साधने के लिए अपने मोबाईल फोन को चार्ज रखें
3. मौसम के जानकारियों के लिए रेडियो, टीवी और अखबार पढ़ें
4. अपने जरूरी दस्तावेजों को वॉटर प्रुफ बैग में रखें
5. एक इमरजेंसी किट तैयार करें और उसमें सेफ्टी से जुड़ी चीजें रखें
6. घर में किसी भी नुकीले चीज को न रखें
7. जानवरों को एक जगह एकत्रित करें जिससे उनकी जान बचाई जा सके।
मछुआरे क्या करें?
1. बैटरी से संचालित होने वाले रेडियो सेट को अपने पास रखें
2. अपनी नौका को किसी सुरक्षित स्थान पर रखें
3. समुद्र में न जाएं
तूफान के दौरान और उसके बाद
– अगर आप घर में हैं
1. बिजली से चलने वाले उपकरण और गैस सप्लाई को बंद कर दें
2. खिड़की दरवाजें बंद कर लें
3. अगर आपका घर किसी असुरक्षित स्थान पर है तो तुरंत वहां से बाहर निकल जाएं
4. रेडियो या फिर ट्रांजिस्टर को लगातार सुनते रहें
5. उबला या फिर क्लोरिनेट किया गया पानी पीएं
अगर आप घर से बाहर हैं
1. क्षतिग्रस्त इमारत में जाने से बचें
2. टूटे हुए बिजली के खंभे और तारों से बचें
3. किसी सुरक्षित स्थान की तालाश करें