Hariyana Assembly Election: मशहूर हरियाणवी डांसर और बीजेपी नेता सपना चौधरी से उन्ही की पार्टी के नेता नाराज हो गए हैं। दरअसल, सपना चौधरी हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी ही पार्टी के खिलाफ चुनाव प्रचार करने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके इस कदम से जहां बीजेपी को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है, वहीं पार्टी के नेता गुस्से में बताए जा रहे हैं। गौरतलब है कि सपना चौधरी हरियणा लोकहित पार्टी का प्रचार करेंगी। जानकारी के मुताबिक सपना चौधरी सिरसा और रानिया में गोपाल कांडा और उनके भाई के लिए चुनाव प्रचार करेंगी।
अपने ही खेमे के विरोध में उतरने पर बीजेपी के नेता भड़के हुए हैं। गौरततलब है कि दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के माध्यम से भी सपना चौधरी को हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार करने के लिए कहा गया था। लेकिन, वह किसी भी प्रत्याशी के प्रचार में नहीं पहुंची और अब विरोधी के लिए प्रचार कर रही हैं। सपना चौधरी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुई थीं। वह पार्टी का प्रातमिक सदस्य हैं।
सपना चौधरी सिरसा विधानसभा सीट से प्रत्याशी गोपाल कांडा और रानियां विधानसभा सीट से उनके भाई गोविंद कांडा के लिए कार्यक्रम में पहुंचने की स्वीकृति दे दी है। इससे जुड़ा उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है और कांडा भाइयों के लिए लोगों से मतदान करने की अपील की है। सपना चौधरी के इस तेवर से नाराज बीजेपी के कुछ नेता उनके खिलाफ आलाकमान से शिकायत कर सकते हैं। आजतक ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि नेता इस संबंध में बीजेपी के हाईकमान से शिकायत करने की सोच रही हैं।
दरअसल, जिस सीट के लिए सपना चौधरी कांडा बंधुओं का प्रचार करने जा रही हैं, वहां पर उनकी फाइट सीधे-सीधे बीजेपी उम्मीदवार के साथ मानी जा रही है। ऐसे में इसका नुकसान बीजेपी को ही होता दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान सपना चौधरी को लेकर अटकलें थी कि उन्हें टिकट मिल सकता है। लेकिन, उन्हें बीजेपी ने चुनाव में बतौर प्रत्याशी नहीं उतारा था।

