scorecardresearch

World Bank अध्यक्ष पद के नॉमिनी अजय बंगा कोरोना पॉजिटिव, पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से तय थी मुलाकात

विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए 63 वर्षीय अजय बंगा के नॉमिनेशन के ऐलान के तुरंत बाद ही भारत ने उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया था।

Ajay banga| world bank|
अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अगले अध्यक्ष बनेंगे। (Reuters Photo)

विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए नामित अजय बंगा कोविड-19 टेस्ट में पॉजटिव पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद बंगा राजधानी दिल्ली में क्वारंटीन हो गए हैं। अजय बंगा ने अफ्रीका से तीन सप्ताह के लिए अपने वैश्विक भ्रमण की शुरुआत की थी। नई दिल्ली में उनका दौरा पूरा होने वाला था। दिल्ली में अजय बंगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करने वाले थे।

अमेरिकी वित्त विभाग ने दी जानकारी

अमेरिकी वित्त विभाग ने गुरुवार को जानकारी दी कि अजय बंगा के नई दिल्ली में नियमित कोविड-19 परीक्षण के दौरान अजय बंगा कोरोना पॉजिटिव पाए गए और फिलहाल आइसोलेशन में हैं। हालांकि, उनमें कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं देखा गया है। स्थानीय कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक उनकी निगरानी की जा रही है। अपने विश्व भ्रमण के अंतिम चरण में दो दिवसीय (23 मार्च और 24 मार्च) भारत दौरे पर अजय बंगा नई दिल्ली पहुंचे थे। तीन सप्ताह में उन्होंने अफ्रीका, यूरोप, लैटिन अमेरिका और एशिया के देशों का दौरा किया है।

भारतीय मूल के अमेरिकी कारोबारी हैं अजय बंगा

भारतीय मूल के अमेरिकी व्यवसायी अजय बंगा एक दशक से भी अधिक समय तक क्रेडिट कार्ड की बड़ी कंपनी मास्टरकार्ड के प्रमुख रहे हैं। मौजूदा समय में बंगा अमेरिका में प्राइवेट इक्विटी कंपनी जनरल अटलांटिक का वाइस चेयरमैन के रूप में नेतृत्व कर रहे हैं। अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए अजय बंगा को मनोनीत किया है। 63 वर्षीय अजय बंगा के नॉमिनेशन के ऐलान के तुरंत बाद भारत ने उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया था।

भारत में तय था अजय बंगा का ये कार्यक्रम

अपने दो दिनों के भारत दौरे अजय बंगा विश्व बैंक और वैश्विक आर्थिक विकास चुनौतियां पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत कई दिग्गजों से भी मुलाकात करने वाले थे। इसके साथ ही उनका राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सहयोग से स्थापित व्यावसायिक संस्थानों के नेटवर्क इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स का दौरा करने का कार्यक्रम भी तय था। इस विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित किया जाता है।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 24-03-2023 at 10:14 IST