scorecardresearch

जब रैंप पर उतरीं देश भर की महिला IAS अफसर, बीजेपी नेता शाइना एनसी की डिजाइनर साड़ियों में किया वॉक

ये फैशन इवेंट IASOWA यानी आईएएस ऑफिसर्स वीमेन एसोसिएशन और बीजेपी नेता शाइना एनसी ने आयोजित करवाया था।

IASOWA| ramp walk| fashion show|
महिला सिविल सेवकों का रैंप वॉक (Source- Twitter/ @ShainaNC)

दिल्ली में एक ऐसा फैशन वीक हुआ जिसमें देश की तमाम जानी मानी महिला IAS अफसरों ने रैंप वॉक किया। देश भर से आईएएस, आईपीएस और आईआरएस सहित लगभग 450 महिला अधिकारियों ने 14 मार्च को नई दिल्ली में आईएएस अधिकारी महिला संघ (IASOWA) द्वारा आयोजित ‘वॉक फॉर ए कॉज (Walk For A Cause)’ फैशन शो में रैंप वॉक किया।

सभी महिला अधिकारियों को 54 स्टाइल में साड़ी पहनाई गयी जिनकी डिज़ाइनर शाइना एनसी थीं, जो बीजेपी की प्रवक्ता भी हैं। फैशन शो का आयोजन कैंसर रोगियों के लिए फंड जुटाने के लिए किया गया था। ये वॉक इसलिए भी खास है क्योंकि महिला अफसरों ने इसे साड़ी में किया। इस शो का नाम ‘Walk For A Cause’ रखा गया था। जिसमें कश्मीर से कन्याकुमारी तक की महिला आईएएस अधिकारियों ने वॉक किया। इस फैशन शो से जमा हुई धनराशि का 20% इस्तेमाल कैंसर मरीजों के इलाज में किया जाएगा।

देश की चर्चित महिला आईएएस अफसरों में से एक सोनल गोयल भी इस फैशन इवेंट में लाल साड़ी में रैंप वॉक करती हुई नजर आई थीं। फैशन इवेंट का उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आईएएस सोनल गोयल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो और कुछ फोटोज शेयर की हैं। यह फैशन शो आयोजित करने वाली भाजपा नेता और डिजाइनर शाइना एनसी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इवेंट की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं।

टीबी रोगियों के लिए सरकार का निक्षय मित्र कार्यक्रम

वहीं, एक अन्य आयोजन में सरकार के निक्षय मित्र कार्यक्रम के तहत मासिक पोषण किट प्रदान करके लगभग 10 लाख टीबी रोगियों का समर्थन करने के लिए देश भर से 71,000 से अधिक व्यक्ति आगे आए हैं। टीबी रोगियों के लिए पर्याप्त पोषण सुनिश्चित करने के लिए नवंबर 2022 में यह कार्यक्रम शुरू किया गया था। इसके अलावा टीबी रोगियों को सरकार द्वारा नगद लाभ भी प्रदान किया गया था। यह ‘टीबी मुक्त भारत’ की दिशा में सरकार की पहलों में से एक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देश भर में इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने वाले 75 ट्रकों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 18-03-2023 at 08:48 IST
अपडेट