सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice Of India) डी वाई चंद्रचूड़ ने बुधवार को नई दिल्ली में देश के प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका अवार्ड समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। डिजिटल युग में फर्जी खबरों के खतरों से आगाह करते हुए CJI चंद्रचूड़ ने लोगों के साथ पत्रकारिता को लेकर अपने अनुभव भी साझा किए। उन्होंने अपने पसंदीदा पत्रकार के बारे में बताया और एक बॉलीवुड फिल्म का भी जिक्र किया। उन्होंने पत्रकारों को सावधान करते हुए कहा कि फेक न्यूज कई समुदायों के बीच तनाव पैदा कर सकती हैं और इससे देश के लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए भी खतरा पैदा हो सकता है।
सत्ता को आईना दिखाना पत्रकार के मिशन का मूल
द इंडियन एक्सप्रेस समूह के संस्थापक रामनाथ गोयनका को याद करते हुए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने आपातकाल के दौर की उनकी निडर पत्रकारिता की चर्चा की। इसी दौरान उन्होंने पत्रकारिता से जुड़े अपनी पसंद का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया, ‘मुझसे हाल ही में पूछा गया था कि मैं किस पत्रकार को गहरी दिलचस्पी के साथ मानता हूं। मेरे जवाब में किसी न्यूज वाले का नहीं बल्कि एक कार्टूनिस्ट का नाम था। मशहूर दिवंगत कार्टूनिस्ट श्री आर.के. लक्ष्मण का नाम। हालाँकि वे पत्रकार नहीं थे, फिर भी वे सत्ता को आईना दिखाकर पत्रकार के मिशन के मूल को पूरा करने में सफल रहे।”
‘Equal opportunity offender’ आर के लक्ष्मण
उन्होंने आगे कहा, ” मुझे यकीन है कि भारत का अधिकांश हिस्सा श्री आर.के. लक्ष्मण के कार्टूनों को तीखा और मजाकिया मानने में मेरे साथ शामिल होगा। जिसे हम ‘Equal opportunity offender’ कहते हैं यानी वह हर किसी को समान भाव से निशाने पर लेते थे। हर कोई उनके कार्टून का विषय होने का जोखिम उठाना चाहता था और जब उनका उपहास किया जाता था तो ज्यादातर लोग इसे अच्छी भावना से लेते थे। उनके बारे में मेरी पसंदीदा यादों में एक यह है कि ब्रिटेन के प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट डेविड लो के सिग्नेचर करने के स्टाइल को देखकर उन्होंने सोचा कि वास्तव में वे डेविड काउ थे!”
नायक फिल्म का पत्रकार भी पसंद आया
CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा, “मैंने यह भी मजाक में कहा कि मेरा पसंदीदा पत्रकार (बोलने के लिए) हिंदी फिल्म नायक में से एक था, जो तमिल फिल्म मुधलवन की रीमेक थी। जिन लोगों ने इनमें से किसी को भी देखा है वे जानते हैं कि नायक एक पत्रकार है जिसे एक दिन के लिए मुख्यमंत्री की जगह लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है। ऐसा करने के बाद वह बेतहाशा लोकप्रिय हो जाता है और राजनेता बन जाता है। मुझे आज दर्शकों में कुछ युवा चेहरे दिखाई दे रहे हैं और मुझे आशा है कि युवावस्था में इस फिल्म को देखने के बाद उन्होंने पत्रकारिता नहीं अपनाई होगी!”
Ramnath Goenka Excellence In Journalism Awards में Press Freedom पर बोले CJI डीवाई चंद्रचूड़? देखें Video
लोकतंत्र को बेहतर भविष्य की ओर ले जाती है जिम्मेदार पत्रकारिता
CJI जस्टिस डी वाई चंद्रचूड ने RNG Awards समारोह में कहा कि जिम्मेदार पत्रकारिता एक इंजन की तरह लोकतंत्र को बेहतर भविष्य की ओर ले जाती है। उन्होंने कहा, “जिम्मेदार पत्रकारिता इंजन की तरह काम करती है जो लोकतंत्र को बेहतर कल की ओर ले जाती है। डिजिटल युग में पहले से कहीं अहम है कि पत्रकार सटीक, निष्पक्ष, जिम्मेदार और निर्भय होकर पत्रकारिता करें।”
उन्होंने आगे जोर देकर कहा, “सक्रिय और स्वस्थ लोकतंत्र एक संस्थान के तौर पर हमेशा पत्रकारिता के विकास को प्रोत्साहित करता है जो संस्थाओं से कड़े सवाल पूछ सके या आसान भाषा में कहें तो ‘सत्ता के सामने सच्चाई कह सके।’ देश के लोकतांत्रिक बने रहने के लिए प्रेस को स्वतंत्र बने रहना चाहिए।”