scorecardresearch

Nitin Gadkari: जब सड़क बनवाने के लिए नितिन गडकरी ने तुड़वा दिया था अपने ससुर का घर, पत्नी का था ऐसा रिएक्शन

Nitin Gadkari ने बताया कि रोड के बीच मेरे ससुर का घर आ रहा था, तो उसे तुड़वाना पड़ा।

Nitin Gadkari | express way|
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Photo Credit – ANI)

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) सड़कों के काम को लेकर काफी लोकप्रिय हैं। देशभर में उन्होंने शानदार तरीके से सड़कों का जाल बिछाया है और उनके नेतृत्व में कई एक्सप्रेसवे बने हैं। नितिन गडकरी समाचार चैनल इंडिया टीवी के मशहूर कार्यक्रम आप की अदालत (Aap Ki Adalat) में पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। उन्हें बताया कि उन्होंने एक बार सड़क बनवाने के लिए अपने ससुर का घर ही तुड़वा दिया था।

नितिन गडकरी ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, “जब हरियाणा में सोहना का फ्लाईओवर (Sohna Flyover) बन रहा था, उस दौरान मेरे एक सहयोगी केंद्रीय मंत्री हैं, उनके ससुर का घर रोड में आ गया। उन्होंने फोन किया तब मैंने उनको समझाया कि फ्लाईओवर है, उसे तोड़ना पड़ेगा। ऐसा नहीं हुआ तो जाम लगेगा और उससे प्रदूषण होगा और जनता त्रस्त होगी। जनता को कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। अपने सहयोगी मंत्री से मैंने कहा कि मैंने अपना ससुर का ही घर तोड़ दिया था।”

इसके बाद पत्रकार रजत शर्मा (Journalist Rajat Sharma) ने पूछा कि जब आपने अपने ससुर का घर तोड़ा था, तब आपको घर पर खाना मिला था। इसके जवाब में नितिन गडकरी ने कहा, “रामटेक में एक रोड के बीच में उनका घर आ रहा था तो उसे तोड़ना पड़ा था। मैंने घर पर जब अपनी पत्नी को यह बात बताई तो उन्होंने केवल मुझसे इतना कहा कि आप हमको पहले बता देते, मैं उनसे खुद बात कर लेती। वो खुद हटा देते।”

इस किस्से का जिक्र करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, “दरअसल रामटेक के कांग्रेस के एमएलसी (Congress MLC) थे और उनका घर रोड पर था। वह कहते थे कि यह रोड कभी बनेगी ही नहीं क्योंकि इस पर नितिन गडकरी के ससुर का घर है। मैंने कहा कि कोई भी हो बीजेपी का हो, कांग्रेस का हो, किसी भी धर्म का हो, जाति का हो, अगर रोड पर घर आता है तो उसको तोड़ो।”

बता दें कि नितिन गडकरी मोदी सरकार के सबसे कामकाजी मंत्री माने जाते हैं। वो कई बार कह चुके हैं कि वो भारत की सड़कें दुनिया में सबसे अच्छी बनायेंगे।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 02-04-2023 at 12:21 IST
अपडेट