scorecardresearch

भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस की क्या है टाइमिंग और रूट, कितना होगा किराया, कैसे करें बुक- जानिए पूरी डिटेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचकर वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे।

Vande Bharat| Indian Railway
वंदे भारत एक्सप्रेस (PTI PHOTO)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज भोपाल के दौरे पर रहेंगे। जैसा कि हम सभी जानते हैं भारतीय रेलवे लगातार सुविधाओं को बेहतर करने का प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Express Train) को लांच किया गया। देश को आज 11वीं वंदे भारत ट्रेन मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचकर वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे।

क्या होगी भोपाल – नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग

भोपाल-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 5:55 बजे भोपाल के रानीकमलापति रेलवे स्टेशन से शुरू होगी। यह ट्रेन दोपहर 1:45 पर दिल्ली पहुंचेगी। भोपाल से दिल्ली का सफर करने में ट्रेन को 7 घंटे 50 मिनट लगेगा। दिल्ली से ट्रेन दोपहर 2:45 पर दिल्ली से चलेगी और भोपाल स्टेशन पर रात 10:35 पर आएगी। ट्रेन की स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। इस ट्रेन के कोच अत्याधुनिक सुविधाओं से भरे हुए हैं।

हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति स्टेशन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या- 20172) का किराया 1665 रुपये होगा, जिसमें खानपान शुल्क के रूप में 308 रुपये शामिल हैं जो वैकल्पिक है। वहीं दोनों स्टेशनों के बीच एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 3120 रुपये है और इसमें 369 रुपये खानपान शुल्क भी शामिल हैं। वहीं Train No- 20171 (Rani Kamalapati station to Hazrat Nizamuddin) के चेयर कार का किराया 1735 रुपये होगा और इसमें खानपान शुल्क के रूप में 379 रुपये शामिल हैं वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 3185 रुपये होगा, जिसमें खानपान शुल्क के रूप में 434 रुपये भी शामिल हैं।

भारतीय रेलवे इस ट्रेन का संचालन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बजाय भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक करेगी। यह आगरा के अलावा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और ग्वालियर स्टेशनों पर भी रुकेगी। रेलवे बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक नई दिल्ली के बजाय हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ट्रेन का संचालन किया जाता है, तो यात्रा का समय करीब आधा घंटा कम हो जाएगा।

वंदे भारत एक्सप्रेस को स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया है। ट्रेन सेट अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है। यह रेल पर्यटन को बढ़ावा देगा और क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 01-04-2023 at 10:52 IST
अपडेट