Union Budget 2023-24 Shree Anna News। केंद्रीय बजट (Budget 2023) में इस बार श्री अन्न (Shree Anna) की काफी चर्चा सुनने को मिली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट में इसका जिक्र किया है। सरकार ने मोटे अनाज को बढ़ावा देने का पूरा प्लान तैयार किया है। इससे ना सिर्फ लोगों को फायदा मिलेगा बल्कि किसानों को भी इससे आर्थिक लाभ मिलेगा।
क्या है श्री अन्न?
आपने बड़े बुजुर्गों से सुना होगा कि वह अपने खाने में मोटे अनाज को प्राथमिकता देते थे। इसके कारण वह शारीरिक तौर पर काफी फिट भी रहते थे। वक्त के साथ बदलती जीवनशैली से लोगों ने इस पर ध्यान देना बंद कर दिया। मोटे अनाज में बाजरा, ज्वार, रागी, रामदाना, चीना, सामा और जौ आदि मोटे अनाज को शामिल किया जाता है। श्री अन्न को मोटा अनाज भी कहा जाता है। इसे देवान्न भी कहा जाता है।
योगी सरकार ने उठाया कदम
मोटे अनाज के फायदों को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बार फिर इसे लोगों की थाली तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मोटे अनाज को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) के तहत ऐसी कृषि उपज को शामिल कर लिया है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में श्री अन्न का सबसे बड़ा उत्पादक भारत है। वहीं इसके निर्यात के मामले में भी यह दुनिया में दूसरे नंबर पर है। अब श्री अन्न के मामले में भारत को अग्रणी बनाने के लिए इसकी नई पैदावारों पर जोर दिया जाएगा। इसके लिए रिसर्च सेंटर बनाने पर जोर दिया जा रहा है।
राजस्थान की कैसे बदलेगी तस्वीर
बाजरा के उत्पादन के मामले में राजस्थान देश में अग्रणी है। राजस्थान की 7.50 करोड़ की कुल आबादी में से 5.50 करोड़ लोग सीधे तौर पर खेती से जुड़े हैं। यहां मुख्य रूप से मोटे अनाज का उत्पादन किया जाता है। राजस्थान में हर साल 4 हजार 685 टन बाजरा का उत्पादन किया जाता है। इसके बाद उत्तर प्रदेश का नंबर है। केंद्र सरकार बाजरा उत्पादन में देश को नंबर-1 बनाने की दिशा में काम कर रही है। ऐसे में राजस्थान को इससे खासा लाभ मिलेगा।
किसानों को केंद्र से मिलेगी ये सुविधा
केंद्र सरकार ने बजट में किसानों के लिए 20 लाख करोड़ रुपये का कृषि ऋण फंड बनाया है। इससे किसानों को सीधे लोन दिया जाएगा। इतना ही नहीं बजट में मोटे अनाज का उत्पादन करने वाले किसानों को खाद पर 50 फीसदी की छूट भी दिए जाने का प्रावधान किया गया है।