पश्चिम बंगाल में भाजपा इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने सोमवार (4 नवंबर, 2019) भाजपा और एबीपी के ऐसे 9 कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जो देबंजन बल्लभ पर हमला करने के आरोपी रहे हैं। बल्लभ पर आरोप है कि उन्होंने 19 सिंतबर को जाधवपुर यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो से हाथापाई की थी। कार्यक्रम में भाजपा नेता ने एक के बाद एक “वीर संतान” (बहादुर बच्चे) के रूप में 9 कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। उन्हें केसरिया स्कार्फ और फूलों के साथ बधाई दी।

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक कार्यक्रम के बाद घोष अपने फैसले का बचाव करते नजर आए। टेलीग्राफ में छपी खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘पुलिस ने उन युवाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जिन्होंने हमारे मंत्री के साथ अभद्रता की। इसके उलट पुलिस ने तुरंत हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जो घटना में शामिल नहीं थे। इसलिए उन्हें सम्मानित किया गया।’

इसी बीच देबंजन बल्लभ ने लोगों से इसके खिलाफ प्रदर्शन करने की अपील की है। कलकत्ता संस्कृत कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी में भाषा विज्ञान के छत्र और लेफ्ट समर्थित यूडीएसएफ के सदस्य ने कहा, ‘अगर वो हमलावरों को वीर संतान कहते हैं तो हम इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाएंगे। मैं लोगों से अपील करूंगा कि घोष द्वारा ऐसे कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का विरोध करें।’

बता दें कि भाजपा में किसी ने भी स्पष्ट नहीं किया कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने कानून को अपने हाथों में क्यों लिया और देबंजन पर हमला क्यों किया। हालांकि प्रदेश में पूर्व बर्धमान जिले के भाजपा अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि युवक (देबंजन) ने अपनी शिकायत में किसी का भी नाम नहीं लिया मगर पुलिस ने बिना किसी वजह के हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें 14 दिन जेल में बिताने पड़े, सभी भाजपा कार्यकर्ता थे। इसलिए उन्हें सम्मानित किया गया।

जानना चाहिए कि देबंजन संग 2 अक्टूबर को उस वक्त मारपीट की गई जब वोशहर में अपने माता-पिता से मिलने के बाद एक दोस्त के साथ कलकत्ता जाने वाली बस में चढ़ने वाला था। तब पुलिस ने दोनों को किसी तरह बचाया और कोलकाता ले आई। घटना के बाद 3 अक्टूबर को भाजपा और एबीवीपी के 9 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जमानत मिलने से पहले तक दोनों को करीब दो सप्ताह जेल में बिताने पड़े। इस पर टीएमसी नेता और बर्धमान जिला परिषद के डिप्टी चीफ देबू टुडु ने कहा कि भाजपा ने संदेश दिया है कि वो उपद्रवियों के साथ हैं।