मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने झाबुआ विधानसभा के उप-चुनाव को लेकर सोमवार (30 सितंबर, 2019) को कहा है कि यह चुनाव बीजेपी और कांग्रेस का नहीं बल्कि भारत और पाकिस्तान के बीच का है।

उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान बताया, “यह चुनाव दो पार्टियों (कांग्रेस-बीजेपी) के बीच का नहीं बल्कि भारत और पाकिस्तान के बीच का है। भानू भूरिया (बीजेपी उम्मीदवार) भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि कांतिलाल भूरिया (कांग्रेसी कैंडिडेट) पाकिस्तान को रिप्रेजेंट करते हैं।”

भार्गव ने इसके अलावा संबोधन के दौरान लोगों से हाथ उठवा कर पूछा कि वे अपने देश को सर्पोट करेंगे या फिर पाकिस्तान का? यही नहीं, इसके बाद जनता से उन्होंने ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगवाए। VIDEO: सुनें, उन्होंने क्या कहा-

कांग्रेस ने EC को दी शिकायत, कहा- लें ऐक्शनः भार्गव के इस बयान पर सूबे में सियासी बवाल शुरू हो गया है।  दरअसल, कांग्रेस ने इस मसले को लेकर चुनाव आयोग (ईसी) को शिकायत दे दी है। इस कंप्लेंट में कहा गया है कि बीजेपी नेता ने कांग्रेसी कांतिलाल भूरिया को पाकिस्तानी प्रतिनिधि करार दिया है। ऐसे में उनका बयान आचार संहिता का उल्लंघन करता है, जिसे लेकर उनके खिलाफ ऐक्शन लिया जाना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने इस बाबत कहा कि सूबे में सत्ता से बाहर होते ही बीजेपी नेता मानसिक अवसाद में आ गए हैं। अब उपचुनाव में इनके पास कोई भी मुद्दा नहीं बचा है।

हालांकि, बयान पर बवाल बढ़ता देख भार्गव की ओर से स्पष्टीकरण भी दिया गया। कहा गया, “मेरा मतलब विचारधारा से था। पाक, एक विचारधारा है। वह हमेशा जंग व आतंकवाद की बात करता है, जबकि कांग्रेस उसका हमेशा समर्थन करती है। ऐसे में मैंने वह बात कही थी और इसमें कुछ भी विवादित नहीं है। झाबुआवासी इसका जवाब देंगे।”