सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च (mobile app) किया है। अमृतसर में भारत और पाकिस्तान के बीच अटारी-वाघा सीमा (Attari-Wagah border) संयुक्त चेक पोस्ट (JCP) पर रिट्रीट समारोह परेड के लिए दुनिया भर के पर्यटकों के लिए टिकट बुक करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। बीएसएफ के महानिदेशक एसएल थाउसेन (BSF Director General S L Thaosen) ने मोबाइल ऐप लॉन्च किया, जो इस साल से कार्य करना शुरू कर दिया। बता दें कि दिसंबर में सीमा सुरक्षा बल द्वारा आगंतुकों के लिए एक वेबसाइट भी शुरू की गई थी।
मोबाइल ऐप बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर द्वारा विकसित किया गया
बीएसएफ के एक प्रवक्ता (BSF spokesperson) ने कहा कि मोबाइल ऐप बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर (BSF Punjab Frontier) द्वारा विकसित किया गया है। प्रवक्ता ने कहा, “यह मोबाइल ऐप बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर द्वारा विकसित किया गया है, ताकि आगंतुकों को अपने मोबाइल फोन से सीट बुक करने की सुविधा प्रदान की जा सके। ऐप में वेबसाइट attari.bsf.gov.in की सभी विशेषताएं हैं और रिट्रीट समारोह (retreat ceremony) के समय, स्थान और आसपास के पर्यटन स्थलों के लिए एक लिंक जैसी बुनियादी जानकारी शामिल है।”
5 दिसंबर 2022 को पूर्व डीजी पंकज कुमार सिंह (former DG Pankaj Kumar Singh) ने परेड देखने के लिए जेसीपी अटारी आने वाली जनता के लिए वेबसाइट attari.bsf.gov.in लॉन्च की थी। एक प्रवक्ता ने कहा, “वेबसाइट कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करती है और दर्शकों की सुविधा सुनिश्चित करती है, जो स्टेडियम के मैदान में अपनी सीट बुक कर सकते हैं। वेबसाइट उपयोग में है और अधिक लोग कार्यक्रम स्थल पर अपनी सीटों की बुकिंग और रिजर्वेशन कर रहे हैं। समय के साथ केवल वेबसाइट/एप के माध्यम से अपनी सीट बुक करने वालों को ही जेसीपी अटारी के स्टेडियम/अखाड़े में जाने की अनुमति दी जाएगी।”
रिट्रीट समारोह (retreat ceremony) 1959 में शुरू हुआ और तब से यह एक दैनिक अभ्यास है। समारोह दोपहर 3.30 बजे शुरू होता है और हर दिन लगभग 20,000 लोग इसे देखते हैं।
आज गणतंत्र दिवस मना रहा देश
बता दें कि पूरा देश आज गणतंत्र दिवस माना रहा है। इस मौके पर पाकिस्तानी रेंजर्स की तरफ से बीएसएफ को गणतंत्र दिवस की बधाई भी दी गई। दोनों देशों ने एक दूसरे को मिठाई भेंट किया। अटारी बॉर्डर पर दोपहर को भारत-पाकिस्तान सीमा पर गेट खोले गए, जिसके बाद बीएसएफ और पाक रेंजर्स के जवान सरहद पर इकट्ठा हुए।